newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: बाहुबली अतीक अहमद की जमीन पर CM योगी ने किया भूमि पूजन, जानिए UP सरकार ने क्या बनाने का किया फैसला

UP Election: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के आवास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन किया। इस दौरान कई पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार किया गया।  1731 वर्ग मीटर जमीन पर 458.88 लाख की लागत से 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रदेश के बड़े-बड़े माफिया और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू किया गया। इन्हीं में से एक नाम था बाहुबली अतीक अहमद का। अतीक अहमद पूर्वांचल में एक जाना माना माफिया था। योगी सरकार आने के बाद से ऐसे माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की गई। कई जगहों पर अतीक अहमद के जमीन जायदाद और कब्जे को छुड़ाया गया। प्रयागराज में भी माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर अब सरकार गरीबों के लिए आशियाना बनाने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी इसका शिलान्यास भी कर दिया।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के आवास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन किया। इस दौरान कई पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार किया गया।  1731 वर्ग मीटर जमीन पर 458.88 लाख की लागत से 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। चार मंजिला बनने जा रही इस बिल्डिंग में पार्किंग, कम्यूनिटी हॉल और सोलर लाइट लगाई  जाएंगी। यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी।


मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक साल में ये बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी और इसके लाभार्थियों को सौंप दी जाएगी। प्रयागराज राज से पहले सीएम योगी ने कौशांबी का दौरा किया जहां उन्होंने प्रयागराज में अतीक अहमद की जमीन पर बनने जा रहे इस प्रोजेक्ट का अभी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं ने पिछली सरकारों में गरीबों, व्यापारियों, सरकारी संपत्ति को हड़प कर बड़ी-बड़ी हवेलियां बनाई थीं। आप ने देखा होगा प्रदेश सरकार का बुल्डोजर जब चला तो ये सभी बड़ी-बड़ी हवेलियां नीचे गिरती हुई दिखाई दी। आज हम प्रयागराज में ऐसे ही एक माफियां के कब्ज़े से मुक्त की गई संपत्ति पर गरीबों के लिए नई आवास योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

सीएम योगी ने ये भी कहा कि यह प्रयागराज तक ही सीमित नहीं होगा प्रदेश के 75 ज़िलों में जिनके पास कोई ज़मीन नहीं है उन गरीबों को माफियाओं से मुक्त की गई ज़मीन पर हम आवास देंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप चिंता मत करिए, आपकी चिंता मोदी जी कर रहे हैं, आप सिर्फ उनकी योजनाओं का लाभ लीजिए