नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 5 राज्यों के 19 ठिकानों पर गुरुवार तड़के एक साथ छापा मारा। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, यूपी, असम, महाराष्ट्र और गुजरात में ये छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने और युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ ले जाने वालों के खिलाफ एनआईए ने ये छापे मारे हैं। एनआईए इससे पहले भी जैश के मसले पर कई राज्यों में छापे मार चुकी है।
#WATCH | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in J&K, Assam, Maharashtra, UP and Gujarat in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of terrorist propaganda.
(Visuals from Uttar… pic.twitter.com/L5xRQQdhGA
— ANI (@ANI) December 12, 2024
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों पर अपनी विचारधारा युवाओं में फैलाने का आरोप है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक जैश के ये लोग युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनको कट्टरपंथ और आतंकी गतिविधियों से जोड़ने का काम करते हैं। खबर लिखे जाने तक ये जानकारी नहीं मिली थी कि एनआईए ने ताजा छापेमारी में किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है या नहीं, लेकिन एक साथ 5 राज्यों के 19 ठिकानों पर पड़े छापों को जांच एजेंसी की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर पड़े छापों से ये भी अंदाजा लगता है कि एनआईए के पास पुख्ता सबूत हैं।
जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसूद अजहर है। बीते दिनों ही भारत ने एक बार फिर मोहम्मद मसूद अजहर के प्रत्यर्पण की मांग पाकिस्तान से की है। मसूद अजहर को कंधार विमान अपहरण कांड के दौरान जम्मू-कश्मीर की जेल से छोड़ा गया था। उसके बाद से ही वो पाकिस्तान में रह रहा है। मोहम्मद मसूद अजहर कई बार पाकिस्तान की जमीन से भारत को धमकी देता रहा है। वो ये धमकियां ऑडियो रिलीज कर देता रहा। हालांकि, काफी दिनों से मसूद अजहर का कोई पता नहीं है। मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर और देश के कई अन्य जगह आतंकी हमले भी किए थे। उरी में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के निर्देश पर जैश के पीओके स्थित ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। वहीं, 2019 के पुलवामा हमले के बाद जैश के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर दर्जनों आतंकियों को मौत की नींद सुलाया था।