
इस वक्त रोहिंग्या शरणार्थी के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, देवबंद दारुल उलूम मदसरे में आज एनआईए ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दी है। इस कार्यवाही को करते हुए यहां से एक रोहिंग्या शरणार्थी को हिरासत में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद के मदरसा दारुल उलूम जकरिया में ये रोहिंंग्या चुपचाप तरीके से रह रहा था। यहां रहने के साथ-साथ यह शख्स संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रोहिंग्या शरणार्थी यहां पर पढ़ने के हवाले से आया था, लेकिन ये सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए था। असल में यह शख्स काम कुछ और ही कर रहा था। अब इस रोहिंग्या शरणार्थी को एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

वहीं, इस मसले के बारे में अब दारुल उलूम जकरिया के किसी भी जिम्मेदार ने बात करने से मना कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजीबुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह सोविता फरिका राज्य अरकान म्यांमार का निवासी है। बता दें कि करीब पिछले एक महीने से मदरसा दारुल उलूम जकरिया में दाखिला लेकर क्लास 6 की पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलने पर आज बुधवार को एनआईए की टीम चुपचाप तरीके से मदरसे में पहुंची और रोहिंग्या छात्र को हिरासत में ले लिया।