
नई दिल्ली। 26 जुलाई 2022 को हमलावरों ने भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। बेल्लारे में ये घटना उस वक्त घटी थी जब प्रवीण नेट्टारू दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने जुलाई महीने में जाकिर और शफीक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों का संबंध पीएफआई और एसडीपीआई से निकले तो मामला NIA (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) के हाथों में आ गया। अब इस मामले में NIA एक्शन में नजर आ रही है।
NIA ने अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) से जुड़े 4 लोगों की तस्वीरें शेयर की हैं। NIA ने इन 4 तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही इनपर इनाम का ऐलान किया है। NIA की तरफ से पोस्ट के साथ दो नंबर भी जारी किए गए। जो भी इन आरोपियों की गिरफ्तारी की सहायता करेगा उसका इनाम भी दिया जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले की सुरक्षा के लिए उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
कौन है ये चार आरोपी
कर्नाटक के प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में NIA ने जिन चार लोगों की तलाश में पोस्टर जारी किया है उनका संबंध प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) से हैं। इन चारों के नाम- मोहम्मद मुस्तफा, तुफैल, उमर फारुख और अबू बकर सिद्दीक है। NIA ने ये दो 080- 29510900 और 8904241100 नंबर जारी कर सूचना देने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। NIA ने मोहम्मद मुस्तफा पर 5 लाख रुपए, तुफैल पर 5 लाख रुपए, उमर फारूक और अबू बकर पर 2-2 लाख का ही इनाम रखा गया है।
National Investigating Agency (NIA) has announced a cash reward for those who will provide information about four banned PFI members wanted in Praveen Nettaru (BJP Yuva morcha worker) murder case. pic.twitter.com/Bc47AM51cD
— ANI (@ANI) November 2, 2022
सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए की गई थी हत्या
26 जुलाई 2022 को हुई भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में पीएफआई का नाम सामने आने के बाद से ही NIA एक्शन में है। NIA मामले को सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर कोशिश कर रही है। एनआईए जांच में ये बात भी सामने आई है कि हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच विवाद खड़ा करने के मकसद से ही नेट्टारू की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी।