newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

No Confidence Motion: ‘सोनिया गांधी के दो काम, बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना’, निशिकांत दुबे ने ली चुटकी, तो संसद में बरपा भारी हंगामा

No confidence motion: सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा के बीच बीजेपी नेता निशिकांत दुबे चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पास दो ही काम हैं। पहला अपने बेटे राहुल को सेट करना है और दूसरा अपने दामाद को भेंट करना। निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी को भाषण को छोटा करने के चक्कर में ये लोग गच्चा खा गए।

नई दिल्ली। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर विपक्षी दल आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है, जिस पर लगातार तीन दिनों तक चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा के आखिरी दिन यानी की आगामी 10 अगस्त को इस पर जवाब देंगे। वहीं, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की ओर से गोरव गोगोई ने की। बता दें कि इस प्रस्ताव पर चर्चा रात 7 बजे तक होगी। इस बीच समय-समय में संसद में भारी हंगामा भी देखने को मिला। वहीं, बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे ने जैसे ही बोलना शुरू किया, तो कांग्रेस नेताओं का पारा गरमा गया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, निशिकांत दुबे ने सदन में चर्चा के दौरान सोनिया गांधी पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद संसद में कांग्रेस नेता अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर निशिकांत दुबे ने सोनिया पर क्या कुछ कहा?

दरअसल, सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा के बीच बीजेपी नेता निशिकांत दुबे चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पास दो ही काम हैं। पहला अपने बेटे राहुल को सेट करना है और दूसरा अपने दामाद को भेंट करना। निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी को भाषण को छोटा करने के चक्कर में ये लोग गच्चा खा गए। उन्होंने गोरव गोगोई का जिक्र कर कहा कि वो शहादत के बारे में जिक्र कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरी कांग्रेस को शहादत के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है। निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि ये मणिपुर का राग अलाप रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं खुद निजी तौर पर मणिपुर का भुग्तभोगी रह चुका हूं। मेरे मामा मणिपुर में पैर गंवा चुके हैं।

बता दें कि इस बीच राहुल गांधी सदन में नहीं पहुंचे, तो उनकी तरफ से कांग्रेस की ओर से गोरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की, जिस पर निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि शायद राहुल देर से उठे होंगे, इसलिए सदन नहीं पहुंच पाए। इस बीच गोरव गोगोई ने एक बात अच्छी कही कि मैं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं। मणिपुर पर चर्चा हुई। मैं सबकुछ धैर्यपूर्वक सुना।

बहरहाल, विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों तक चर्चा होगी। चर्चा के आखिरी दिन पीएम मोदी जवाब देंगे। ऐसे में इन तीन दिनों की चर्चा का परिणीति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।