newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar Resigns: नीतीश कुमार का बिहार के सीएम पद से इस्तीफा, जेडीयू विधायकों की बैठक में बोले- अपनी पार्टी को नुकसान नहीं होने दे सकते

Nitish Kumar Resigns: बता दें कि नीतीश कुमार की जेडीयू के बारे में ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि लालू यादव ने उसमें तोड़फोड़ की कोशिश की। हालांकि, लालू की पार्टी की तरफ से इन चर्चाओं पर कुछ नहीं कहा गया। खास बात ये है कि 2022 में भी नीतीश ने बीजेपी पर जेडीयू में तोड़फोड़ की कोशिश का आरोप लगाया था और उससे गठबंधन तोड़ लिया था।

पटना। नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। वो अब तक लालू यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे थे। साल 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़कर फिर महागठबंधन का साथ लिया था और 8वीं बार बिहार के सीएम बने थे। पिछले कुछ दिनों से लगातार ये चर्चा जोरों पर थी कि नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच खटपट है और अब नीतीश कुमार फिर इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ फिर सरकार में लौटेंगे। इस बीच, जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने जेडीयू के विधायकों के साथ आज सुबह बहुत छोटी बैठक की। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार इस बैठक में भावुक हो गए। उन्होंने जेडीयू विधायकों से कहा कि सरकार चलाने के लिए सभी का साथ लेने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अपनी पार्टी को नुकसान नहीं होने दे सकते।

बता दें कि नीतीश कुमार की जेडीयू के बारे में ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि लालू यादव ने उसमें तोड़फोड़ की कोशिश की। हालांकि, लालू की पार्टी की तरफ से इन चर्चाओं पर कुछ नहीं कहा गया। नीतीश कुमार के इस्तीफे से पहले शनिवार को उनकी पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव की आरजेडी पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगाया था। नीरज कुमार ने कहा था कि बिहार में बीते दिनों शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती हुई। उसमें लालू की पार्टी कोई खेल नहीं कर सकी और इसी वजह से सारा सियासी समीकरण बिगड़ा है। वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि कांग्रेस के अड़ियल रवैये के कारण इंडिया गठबंधन टूट के कगार पर है। आज सुबह फिर नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनको आत्मचिंतन करना चाहिए।

अब बिहार में सियासत के गणित पर भी नजर डाल लेते हैं। आपको बताते हैं कि किस पार्टी के कितने विधायक हैं। बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। बहुमत के लिए आंकड़ा 122 विधायकों का है। बिहार में लालू की आरजेडी के 78 और बीजेपी के भी 78 विधायक हैं। नीतीश कुमार की जेडीयू के 45 विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी HAM के 5, एआईएमआईएम का 1 और 1 निर्दलीय विधायक हैं। खबर ये भी आई थी कि लालू यादव जेडीयू के 16 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं, ताकि नीतीश कुमार बीजेपी और जीतन राम मांझी की हम के विधायकों का साथ लेने के बाद भी विधानसभा में बहुमत साबित न कर सकें। इसमें लालू सफल होते हैं या नहीं, ये आने वाला वक्त बताएगा।