newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: ‘जातिगत आधार पर किसी को ना मिले आरक्षण’, अमित शाह के वार पर संजय राउत का पलटवार

Maharashtra: संजय राउत ने कहा, “अमित शाह को देश की कानून व्यवस्था पर बात करनी चाहिए। महाराष्ट्र में दंगों की स्थिति है, जिस पर अमित शाह को बोलना चाहिए। जाति और धर्म पर किसी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। राज्य की जनता को ठाकरे परिवार पर भरोसा है। इसके अलावा, संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा, “नांदेड़ में गृहमंत्री अमित शाह का भाषण सुनिए।

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह के उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का महासंपर्क अभियान है और उद्धव ठाकरे की आलोचना का कार्यक्रम लग रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार (10 जून) को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का दौरा किया और वहां एक सभा में संबोधित होकर उद्धव ठाकरे पर तीखी टिप्पणी की। उनके भाषण के उत्तर में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उनके खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का महासंपर्क अभियान है और उद्धव ठाकरे की आलोचना का कार्यक्रम चल रहा है।

संजय राउत ने कहा, “अमित शाह को देश की कानून व्यवस्था पर बात करनी चाहिए। महाराष्ट्र में दंगों की स्थिति है, जिस पर अमित शाह को बोलना चाहिए। जाति और धर्म पर किसी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। राज्य की जनता को ठाकरे परिवार पर भरोसा है। इसके अलावा, संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा, “नांदेड़ में गृहमंत्री अमित शाह का भाषण सुनिए। यह अजीब है। मेरा एक सवाल है। क्या यह बीजेपी का महासंपर्क अभियान था या शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना के लिए विशेष कार्यक्रम.. अमित भाई के 20 मिनट के भाषण में उद्धव जी पर 7 मिनट। यानी मातोश्री का खौफ अभी भी बरकरार है।”

संजय राउत ने कहा, “शिवसेना टूट गई है। नाम और धनुष बाण ने देशद्रोही जमात को झूठा साबित कर दिया है। हालांकि मन में ठाकरे और शिवसेना का डर बना हुआ है, ये डर अच्छा है। बीजेपी को उद्धव ठाकरे से पूछे गए सवाल पर विचार करना चाहिए, लेकिन उन्होंने अपने बनाए जाल में खुद को फंसा लिया.. इतना घबरा गए हैं।”