newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Jagdalpur Visit: ‘एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए..’ छत्तीसगढ़ में PM मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे

PM Modi Jagdalpur Visit: जगदलपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है… आपको गर्व हो रहा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस वालों को नहीं हो रहा है.. इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए।”

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन किसी भी वक्त आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। वहीं चुनाव से जीत का झंडा लहराने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा पूरा दमखम लगा रही है। राज्य में जनता को लुभाने के लिए बघेल सरकार और केंद्र जनता को बड़ी-बड़ी सौगात दे रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी मौजूद है। इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर एक-एक करके जोरदार प्रहार किया।

जगदलपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है… आपको गर्व हो रहा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस वालों को नहीं हो रहा है.. इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए… इनके न आने के पीछे दो कारण है- 1) उन्हें अपनी सरकार जाने की इतनी चिंता है कि उनके पास यहां आने का समय नहीं है, सरकार बचाने में लगे हैं, और 2 कारण है…उन्हें पता है कि कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है।”

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टर-बैनर में दिखता है या फिर कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार…झूठे प्रचार की आड़ में ये लोगों की आंख में धूल झोकते है..आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आवाज़ आ रही है। छत्तीसगढ़ का हर एक व्यक्ति कह रहा है.. और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”

कांग्रेस के लोगों को बस्तर का स्टील प्लांट हड़पने नहीं दूंगा-PM मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, “ये (कांग्रेस सरकार) झूठी बातें फैलाकर को स्टील प्लांट पर हडंपना चाहते हैं.. इस स्टील प्लांट को कांग्रेसी ने अपने बच्चों और रिश्तेदारों की तिजोरी भरने का माध्यम बनाना चाहते है..स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है। मैं किसी भी कांग्रेस नेता को इस स्टील प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा।”