newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब AIMPLB ने भी की तालिबान की तारीफ, प्रवक्ता बोले- भारतीय मुसलमान की तरफ से आपको सलाम

Taliban: पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने बयान में कहा कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से वहां हाहाकार मचा है। लोग दहशत में हैं। घर-बार छोड़कर भाग रहे हैं, लेकिन भारत में उन परेशान लोगों का साथ देने, उनका हमदर्द बनने की जगह कुछ लोग तालिबान की तारीफ और समर्थन कर रहे हैं। पीस पार्टी के नेता से लेकर सपा के सांसद तक ने तालिबान का समर्थन किया था, लेकिन खुद को भारतीय मुसलमानों का प्रतिनिधि कहने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) की ओर से तालिबान की तारीफ की गई है। तारीफ ही नहीं, आतंक फैलाने वाले इस संगठन को भारतीय मुसलमानों का सलाम भी संगठन ने भेजा है। पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने बयान में कहा कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी। नौजवानों ने काबुल की जमीन को चूमा और अल्लाह को शुक्रिया कहा। नोमानी यहीं नहीं रुके।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर यह तारीख रकम ही है। काबुल के महल में वे दाखिल हुए। उनके दाखिल होने का अंदाज दुनिया ने देखा। उनमें गुरुर और घमंड नहीं था। मुबारक हो, आपको दूर बैठा हुआ हिंदुस्तानी मुसलमान सलाम करता है। आपके हौसले, जज्बे को सलाम करता है। बता दें कि नोमानी से पहले पीस पार्टी के एक नेता और सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भी तालिबान की तारीफ कर चुके हैं।

बर्क ने कहा था कि तालिबान ने उसी तरह अफगानिस्तान की आजादी के लिए लड़ाई की, जैसे अंग्रेजों को हिंदुस्तान से भगाने के लिए भारत के लोगों ने की थी। इसके बाद बीजेपी नेता राजेश सिंघल की तरफ से बर्क के खिलाफ संभल थाने में केस भी दर्ज कराया गया है।