newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Shastri: अब बाबा बागेश्वर लेंगे पॉलिटिक्स में एंट्री? किया ये बड़ा खुलासा, UCC पर भी कह दी ये बात

Dhirendra Shastri: इसके अलावा बाबा बागेश्वर से हिंदू राष्ट्र को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वो कुंभकर्ण की मुद्रा में सो रहे हिंदुओं को जगाने के लिए आए हैं। वो हिंदुओं को यह एहसास दिलाने के लिए आए हैं कि वो खुद को पहचानने। उन्होंने दोहराया हिंदू राष्ट्र देश के विकास के लिए अनिवार्य है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर इस देश के 100 करोड़ हिंदू जाग गए, तो हिंदू बनने से रोक नहीं रोक सकता है।

नई दिल्ली। क्या कुछ दिनों की साधुगिरी के बाद अब बाबा धीरेंद्र शास्त्री सियासत का चोगा ओढ़कर राजनीति की राह पर चल पड़ेंगे? क्या बाबा भी आगामी दिनों में लोगों को धर्म के नाम पर बरगलाकर अपनी झोली में वोट बटोरेंगे? क्या अब बाबा हिंदू राष्ट्र की नौका पर सवार होकर चुनाव लड़ेंगे? ध्यान दें कि बाबा बागेश्वर ने इन्हीं सब सवालों के जवाब एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान विस्तारपूर्वक दिए। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

DHIRENDRA SHASTRI2

बता दें कि जब बाबा बागेश्वर से पूछा गया कि क्या वो राजनीति में कदम रखेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में कभी कदम नहीं रखूंगा। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि साधु-संतों को राजनीति से हमेशा बचना चाहिए। राजनीति की सीमा छोटी होती है। राजनीति की एक तय सीमा निर्धारित की गई है। इसके विपरीत साधु-संतों की अपनी कोई सीमा नहीं होती है। साधु-संतों की सीमा असीमित होती है, तो इस तरह से बाबा बागेश्वर ने राजनीति में जाने के कदम को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने यूसीसी सहित अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय साझा की है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

इसके अलावा बाबा बागेश्वर से समान नागरिक संहिता पर भी सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने कहा कि यूसीसी आज की जरूरत है। सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना चाहिए। मैं इसका समर्थन करता हूं और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वो एक एजेंडे को खातिर कर रहे हैं। उन्हें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है। बाबा ने एक उदारहण देते हुए समझाया कि ऐसा थोड़ा नहीं हो सकता है कि एक भाई के लिए दूसरा कानून हो और दूसरे भाई के लिए दूसरा कानून हो। इससे तो समस्या खड़ी हो जाएगी।

dhirendra krishna shastri

बता दें कि बीते दिनों भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का उल्लंघन करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मान लीजिए किसी परिवार में दो कानून हो तो क्या वह परिवार चल पाएगा। ध्यान दें कि यूसीसी के अंतर्गत देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए समान कानून बनाने का प्रावधान किया गया है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है, जिस पर आज प्रधानमंत्री ने बयान दिया है। बहरहाल, अब यूसीसी को लेकर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

इसके अलावा बाबा बागेश्वर से हिंदू राष्ट्र को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वो कुंभकर्ण की मुद्रा में सो रहे हिंदुओं को जगाने के लिए आए हैं। वो हिंदुओं को यह एहसास दिलाने के लिए आए हैं कि वो खुद को पहचाने। उन्होंने दोहराया हिंदू राष्ट्र देश के विकास के लिए अनिवार्य है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर इस देश के 100 करोड़ हिंदू जाग गए, तो भारत के हिंदू राष्ट्र बनने से रोक नहीं रोक सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में सभी विकास निहित है, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे मुख्तलिफ मुद्दों पर बाबा बागेश्वर ने अपनी राय साझा की, जिसे लेकर बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में सियासी गलियारों से भी प्रतिक्रियाएं आए।

dhirendra krishna shastri 1

बता दें कि बाबा बागेश्वर इन दिनों ग्रेटर नोएडा में अपने एक कार्यक्रम को लेकर खासा चर्चा में हैं। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। बीते दिनों राजधानी पटना में भी उनके कथा का आयोजन किया गया था, जिसका राजद ने विरोध भी किया था, लेकिन इस विरोध को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने अपनी कथा को संपन्न किया था। इससे पहले उनके खिलाफ अंद्धश्रद्धा निर्मूल समिति ने पर भोलेभाले लोगों के बीच में अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था, जिसका उन्होंने विरोध किया था। फिलहाल तो बाबा बागेश्वर ने नोएडा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुर्खियों में हैं। अब आगामी दिनों में वो किन मु्द्दों को लेकर सु्र्खियों में रहते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।