newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra: अब आगरा में बदला सड़क का नाम, मुगल रोड अब महाराजा अग्रसेन मार्ग के नाम से जानी जाएगी

Agra: आगरा में कई ऐसी जगहें हैं जिनके नाम में बदलाव किया गया है। शहर में कुछ समय पहले रामबाग से भगवान टॉकीज रोड के बीच में स्थित सुल्तानगंज के पुलिया चौक का नाम बदलकर विकल चौक रखा गया था। इसके बाद घटिया आजम खां चौराहे को अशोक सिंघल मार्ग के नाम में बदल दिया गया था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कई शहरों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के नाम बदला गया है। ताजनगरी आगरा (Agra) में सड़कों और चौराहों के नामक्रण का दौर अब भी जारी है। गुरूवार को शहर के मेयर नवीन जैन (Agra Mayor Naveen Jain) ने मुगल रोड का नाम महाराजा अग्रसेन कर इसका उद्घाटन किया गया। इसके बाद अब आगरा में कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई जगहों के नामकरण के बाद असल में मेयर नवीन जैन ने आगरा के कई चौकों और सड़कों के नाम बदल दिए हैं। सुल्तानगंज की पुलिया (विकल चौक) में स्थित मुगल रोड के नाम को बदलकर महाराजा अग्रसेन जी रखा गया है। बता दें, कि महाराजा अग्रसेन को वैश्य समुदाय भगवान के रूप में पूजता है। उन्होंने (महाराजा अग्रसेन) हर घर से एक ईंट और एक रुपया का वैचारिक आंदोलन चलाकर समाज को आपस में जोड़ने और उसे मजबूती देने का काम किया था। बीते दिन (गुरुवार) शिव शंकर सेवा सदन के पास कमला नगर में सड़क का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर मुगल रोड का नाम बदलकर अग्रसेन मार्ग किया गया।


वैश्य समुदाय ने जताया आभार

मुगल रोड का नाम बदलकर अग्रसेन मार्ग करने पर वैश्य समुदाय ने मेयर को बधाई दी साथ ही उनका आभार जताया। कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने कहा कि विकल चौक से एंट्री रोड का नाम मुगल रोड रखा गया है। लोगों का कहना है कि महाराजा अग्रसेन के हजारों अनुयायी और वैश्य समुदाय के लोग कमला नगर इलाके में निवास करते हैं ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी इस सड़क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का अनुरोध किया था।

maharaja agrsen..

पहले भी शहर में बदले जा चुके हैं नाम

आगरा में कई ऐसी जगहें हैं जिनके नाम में बदलाव किया गया है। शहर में कुछ समय पहले रामबाग से भगवान टॉकीज रोड के बीच में स्थित सुल्तानगंज के पुलिया चौक का नाम बदलकर विकल चौक रखा गया था। इसके बाद घटिया आजम खां चौराहे को अशोक सिंघल मार्ग के नाम में बदल दिया गया था।