newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 61, सिवान बना हॉट स्पॉट

बिहार के नवादा जिले के रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

पटना। बिहार के नवादा जिले के रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा के रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति एक पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। इसके यात्रा इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, सात मुंगेर से, पटना, गया और बेगूसराय से पांच-पांच, गोपालगंज से तीन, नालंदा एवं नवादा से दो-दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है। बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज की 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गई थी।

Jammu Kashmir Corona icon

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 1035 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। भारत में 24 घंटों के दौरान बढ़े संक्रमित मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।