newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ABVP: अभाविप ने राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन

ABVP:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव एवं नॉर्थ कैम्पस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फ़ैकल्टी नॉर्थ कैम्पस के प्रांगण में अभाविप के 25-26 दिसंबर को नागपुर में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव एवं नॉर्थ कैम्पस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फ़ैकल्टी नॉर्थ कैम्पस के प्रांगण में अभाविप के 25-26 दिसंबर को नागपुर में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के उपरांत अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रों को अधिवेशन में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।

ABVP

दिल्ली में 21 स्थानों पर डिजिटल माध्यमों का सेट अप व्यवस्थित कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगभग 1000 से अधिक कार्यकर्ता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा छात्र नागपुर में आयोजित होने वाले अधिवेशन में भाग लेंगे। प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न राज्यों के छात्र सहभागिता करते हैं तथा विविध क्षेत्रों से आनेवाले छात्रों का अद्भुत संगम इन अधिवेशनों में देखते ही बनता है।

abvp

पोस्टर विमोचन के अवसर पर अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि,” कोरोना महामारी के चलते इस बार राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वरूप में परिवर्तन होकर यह आभासी माध्यम पर शिफ्ट हुआ, कार्यक्रम स्थल नागपुर में वर्तमान स्थिति को ध्यान में रख सीमित लोग उपस्थित रहेंगे। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थित किए गए डिजिटल माध्यमों से छात्र सामूहिक रूप से अधिवेशन में भाग लेंगे। देश हित और छात्र हित के विभिन्न प्रस्ताव इस अधिवेशन में छात्रों द्वारा पारित किए जाएँगे। छात्रों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों के संदर्भ में यह अधिवेशन देश के युवाओं को दिशा देने का काम करेगा।”