जयपुर। राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है। दोपहर 3.30 बजे राजस्थान सरकार में नए मंत्री बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा ने 20 के करीब नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के लिए चुना है। हालांकि, मंत्री किसे बनाया जाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पहले ही भजनलाल शर्मा को सीएम पद पर बीजेपी ने बिठाया। उनके साथ प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया। भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही सभी को विभाग भी बांटे जाएंगे। माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल विस्तार में मोदी फॉर्मूला ही इस्तेमाल किया जाएगा। भजनलाल शर्मा जहां ब्राह्मण हैं। वहीं, प्रेमचंद बैरवा अनुसूचित जाति और दीया कुमारी राजपूत समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में आज महिला, युवा, अनुसूचित जाति, आदिवासी और अन्य वर्गों के मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। मोदी का यही फॉर्मूला है। लोकसभा चुनाव शुरू होने में महज 3 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने के गणित के तहत बीजेपी की तरफ से जातीय समीकरण देखते हुए मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है। दोपहर 3.30 बजे तय हो जाएगा कि मोदी का फॉर्मूला राजस्थान के मंत्रिमंडल पर कितना असरदार रहा है। इसके अलावा इस पर भी सबकी नजर है कि जो चार सांसद जीते, उनमें से बाकी बचे तीन यानी बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ीलाल मीणा में से किस-किस को मंत्री बनाया जाएगा। दीया कुमारी को पहले ही डिप्टी सीएम बनाया जा चुका है।
राजस्थान में बीते दिनों हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 115 सीटों पर कब्जा जमाया था। 69 सीटों पर कांग्रेस के विधायक चुनाव जीते। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। इनमें से 199 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव रद्द हो गया था। इस सीट पर अब जनवरी में चुनाव कराया जाएगा। राजस्थान में बीजेपी ने जिस तरह कांग्रेस को पटकनी दी, उससे उसके हौसले बुलंद हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार के आज पूरी तरह गठन होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा बड़े फैसले ले सकते हैं।