newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली के जरिए ओडिशा वासियों को देंगे संदेश

ओडिशा वासियों को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ जून को दोपहर 3.30 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से अपना संदेश देंगे।

नई दिल्ली। कोरोना संकट का असर राजनीतिक गतिविधियों पर साफ देखा जा सकता है। इसके चलते जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है तो वहीं राजनीतिक दलों ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है। बता दें कि लोगों से जुड़ने व उनतक अपनी बात पहुंचाने के लिए भाजपा वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है।

Amit Shah Virtual Rally Bihar Jansamwad

इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून को बिहार से की। बता दें कि इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रदेश में वर्चुअल रैली का नया सियासी प्रयोग किया गया। अमित शाह की इस वर्चुअल रैली को भाजपा की तरफ से ‘बिहार-जनसंवाद’ नाम दिया गया था। बिहार के बाद अब अमित शाह सोमवार(8 जून) कोओडिशा वासियों को वर्चुअल रैली के जरिए संदेश देंगे। दरअसल भाजपा तकनीक का इस्तेमाल कर घर घर पहुंचने की तैयारी कर रही है।

Bihar Jansamwad Manch

आपको बता दें कि ओडिशा वासियों को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ जून को दोपहर 3.30 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से अपना संदेश देंगे। इस वर्चुअल रैली को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से राज्य तथा जिला भाजपा द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।

Amit Shah Virtual Rally Bihar Jansamwad

इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए राज्य भाजपा द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक में इसको लेकर योजना प्रस्तुत की गई। जिसमें जिला के वरिष्ठ नेता शामिल रहे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर महांती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी, सुंदरगढ़ सांसद तथा पूर्व केंद्र मंत्री जुएल ओराम, विधायक शंकर ओराम, सुंदरगढ़ जिला अध्यक्ष तथा विधायक भवानी शंकर भोई, राउरकेला जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक, बणई जिला अध्यक्ष अनिल बारला, सुंदरगढ़ सदर विधायक कुसुम टेटे, जिला मीडिया सेल संयोजक धीरेन सेनापति,राज्य युवा मोर्चा सभापति टंकधर त्रिपाठी,सांसद प्रतिनिधि बट किशोर मिश्र, राजगंगपुर मीडिया सेल के सुनील अग्रवाल सहित जिला के अनेक नेता उपस्थित थे। इस वर्चुअल रैली में यूटयूब सहित भाजपा के सभी सोशल मीडिया एकाउंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के लिक से भी जाकर शामिल होने की बात भाजपा द्वारा कही गई है।