
नई दिल्ली। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 51 साल के हो गए हैं। प्रदेश भर में सीएम के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने आज गोरखनाथ मंदिर के परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गो सेवा केंद्र में बरगद, पीपल, पाकड़ का पेड़ लगाया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस’ के मौके पर संदेश भी दिया। आज सीएम योगी का ग्राफिक्स अवतार भी रिलीज होने वाला है। ये ग्राफिक अवतार 20 जिलों के 51 स्कूलों में रिलीज किया जाएगा।
आज रिलीज होगा ग्राफिक नॉवेल
51वें जन्मदिन के मौके पर शांतनु गुप्ता की लिखी हुई ग्राफिक नॉवेल को रिलीज किया जाएगा, जिसमें सीएम का ग्राफिक्स अवतार भी रिलीज किया जाएगा। इस नॉवेल का शीर्षक ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ है। जिससे लखनऊ समेत कई शहरों के स्कूलों में बच्चों के सामने रिलीज किया जाएगा। इस मौके पर मंत्री, सांसद, विधायक भी मौजूद रहेंगे। ये नॉवेल सीएम योगी की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की राह को दिखाती है। मंत्रियों का कहना है कि ये नॉवेल बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। इस बुक का नाम Asia Book of Records में भी दर्ज हो सकता है क्योंकि ये पहली नॉवेल होने वाली है, जो इतने सारे लोगों की मौजूदगी में रिलीज होगी।
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर आज @GorakhnathMndr परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गो सेवा केंद्र में हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) का रोपण किया। pic.twitter.com/vXvSJaLGK1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 5, 2023
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
सोशल मीडिया पर सीएम योगी को जबरदस्त तरीके से जन्मदिन की बधाई मिल रही हैं, हर कोई सीएम को दिल से जन्मदिन की बधाई दे रहा है, जबकि सीएम समाजसेवा और प्रकृति की सेवा में रम कर अपना बर्थडे मनाना चाहते हैं। एकनाथ शिंदे, शिवराज सिंह चौहान, प्रेमा खांडू, अनुराग ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा,किरण रिजिजू, स्मृति ईरानी, ओम बिरला, राजनाथ सिंह, नितीन गडकरी समेत कई राजनेताओं ने सीएम योगी को विश किया है। सीएम योगी ने भी सभी का आभार प्रकट किया है।