newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Global Investors Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन जापान ने किया यूपी में आटोमोबाइल से लेकर ग्रीन एनर्जी में निवेश करने का वादा

Global Investors Summit : UP GIS 2023 को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से नीदरलैंड और भारत के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। आपको बता दें कि यूएई के लू लू ग्रुप इंटरनेशनल के चैयरमेन एंड मैनेजिंग यूसुफ अली ने कहा क‍ि 25 साल पहले यूपी में कारोबार शुरू किया था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्टर नजर आ रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा द‍िन है। आज 15 सत्र का आयोजन होगा। ज‍िसमें केन्‍द्रीय मंत्री और राज्‍य सरकार के मंत्री देश और यूपी के व‍िकास का खाका और डंबल इंजन की सरकार का व‍िजन साझा करेंगे। अब तक प्रदेश सरकार ने अपने लक्ष्य से तीन गुणा से अधिक निवेश प्रस्ताव हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। विभिन्न कंपनियाें के साथ राज्य सरकार ने 18 हजार 643 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर साइन किए हैं। जिनके तहत अब तक 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को 92.50 लाख से अधिक नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में बेहतर आधारभूत सुविधाओं व बदली कानून-व्यवस्था का परिणाम है कि आर्थिक रूप से पिछड़े पूर्वी क्षेत्र काे नाै लाख 55 हजार करोड़ रुपये तथा बुंदेलखंड को चार लाख 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह औद्योगिक निवेश इन क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाओं को रूप देने वाला साबित होगा।

गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स समि में जापानी निवेशक ने उत्तर प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने कहा क‍ि एक उत्पादक और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग की शुरुआत का संकेत देते हैं। वहीं दूसरी तरफ UP GIS 2023 को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से नीदरलैंड और भारत के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। आपको बता दें कि यूएई के लू लू ग्रुप इंटरनेशनल के चैयरमेन एंड मैनेजिंग यूसुफ अली ने कहा क‍ि 25 साल पहले यूपी में कारोबार शुरू किया था। आज लू लू शापिंग माल के रुप में लखनऊ में हैं। यूएई के साथ इंडिया और उत्तर प्रदेश के साथ बहुत स्ट्रांग रिलेशन है। यूसुफ अली ने कहा क‍ि यूपी के चार शहरों में लूलू माल खोलने पर विचार किया जा रहा है।