Punjab: पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई संदिग्ध ड्रग्स बरामद, 1 पकड़ा गया

पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश को नाकाम करने के लिए सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को उन्नत हथियार और रात में देखने वाली डिवाइसेज दी गई हैं। इनकी मदद से पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन से निपटा जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से बाड़बंदी के ऊपर से हथियार और ड्रग्स भारत के पंजाब प्रांत में पहुंचाए जाते थे।

Avatar Written by: May 28, 2023 10:51 am
1 arrested with pak drone

अमृतसर। पंजाब में पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश लगातार जारी है। इसी साजिश के तहत पाकिस्तान की तरफ से शनिवार रात अमृतसर के धनो खुर्द गांव के खेतों की तरफ ड्रोन भेजा गया। इस ड्रोन से 3.4 किलोग्राम के 3 पैकेट गिराए गए। ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी और 3 लोगों को गांव से भागते देखा। इनका पीछा कर एक को गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि जो तीन पैकेट ड्रोन से गिराए गए हैं, उनमें ड्रग्स हैं। इन पैकेटों की जांच कराई जा रही है।

pakistan drone

पाकिस्तान लगातार पंजाब में ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेजता रहता है। अलर्ट बीएसएफ के जवान इससे पहले भी फायरिंग कर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने वाले ड्रोन गिराता रहा है। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन वाली ये साजिश पिछले करीब 1 साल से ज्यादा बढ़ी है। पाकिस्तान अब ड्रग्स और हथियार के जरिए पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद को फैलाने की कोशिश कर रहा है। इसकी वजह ये है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की उसकी कोशिश नाकाम की जा चुकी है। पंजाब में पिछले दिनों खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके संपर्क भी पाकिस्तानियों से होने की जानकारी सामने आई थी।

bsf

पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश को नाकाम करने के लिए सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को उन्नत हथियार और रात में देखने वाली डिवाइसेज दी गई हैं। इनकी मदद से पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन से निपटा जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर भारत की तरफ से की गई बाड़बंदी के ऊपर से हथियार और ड्रग्स भारत के पंजाब प्रांत में पहुंचाए जाते थे। इस पर भी बीएसएफ ने नकेल कसी है।

Latest