नई दिल्ली। गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा के डीएम मनीष वर्मा का सरकारी एक्स अकाउंट हैक कर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी करने के आरोपी को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया है। नोएडा के डीएम का एक्स हैंडल हैक करने वाले आरोपी का नाम सोहन सिंह है। राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक्स पोस्ट पर किया गया था। इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने स्क्रीनशॉट शेयर कर नोएडा के डीएम पर विवादित पोस्ट करने का आरोप लगाया था।
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने DM गौतमबुद्ध नगर के X अकाउंट को हैक करने वाला गिरफ्तार
DM के ऑफिशियल अकाउंट को हैक कर की गई थी राजनीतिक टिप्पणी
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर किया था कॉमेंट
स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद DM ने करवाया था मुकदमा दर्ज
थाना… pic.twitter.com/P6IjVum0rT
— News1India (@News1IndiaTweet) September 15, 2024
नोएडा के डीएम मनीष वर्मा ने इस मामले में एक्स अकाउंट हैक करने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद नोएडा पुलिस की साइबर टीम छानबीन कर रही थी। नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपी सोहन सिंह के पास से वो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे डीएम का सरकारी एक्स अकाउंट हैक कर राहुल गांधी के बारे में गलत टिप्पणी की गई थी। नोएडा डीएम ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनके एक्स अकाउंट का दुरुपयोग किया गया। मनीष वर्मा ने लिखा था कि केस दर्ज हो गया है और पोस्ट करने वाले को पकड़ने के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी दी गई है।
सुप्रिया श्रीनेत के अलावा उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने डीएम बिकाऊ सरकारी कहा था। वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने प्रशासन में आरएसएस के लोग होने का आरोप लगाते हुए नफरत फैलाने की बात कही थी। अब नोएडा के डीएम का एक्स अकाउंट हैक करने के आरोपी को गिरफ्तार किए जाने से साफ है कि विवादित टिप्पणी के मामले में विपक्ष की इन नेताओं ने जल्दबाजी में प्रतिक्रिया दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने किस तरह नोएडा के डीएम का सरकारी एक्स हैंडल हैक किया और इसके पीछे कुछ और लोग तो नहीं शामिल हैं?