newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने थमाया केजरीवाल को एक और नोटिस

इससे पहले 30 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने बयान को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी थी। 13 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने बयान देते हुए कोर्ट परिसर के अंदर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया था, जिस पर उन्हें यह चेतावनी दी गई थी।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होनी है लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और नोटिस थमा दिया है। यह नया नोटिस में केजरीवाल द्वारा 3 फरवरी को किए गए एक ट्वीट को लेकर है।

kejriwal ec

बता दें कि केजरीवाल ने 3 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें एक वीडियो भी शेयर किया गया था। इस वीडियो को लेकर ही चुनाव आयोग ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। इस मामले में आयोग ने 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। इस वीडियो में हिंदू- मुस्लिम का जिक्र था।

केजरीवाल के इस ट्वीट के एक दिन यानि 4 फरवरी को बीजेपी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने माना कि वीडियो में जो कन्टेन्ट थे वो आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हैं और राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ सकते हैं।

इसके पहले भी जारी हो चुका है नोटिस

इससे पहले 30 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने बयान को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी थी। 13 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने बयान देते हुए कोर्ट परिसर के अंदर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया था, जिस पर उन्हें यह चेतावनी दी गई थी।

क्या कहा था

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस 13 जनवरी को दिए गए एक बयान को लेकर दी जिसमें उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि हम सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं। अगर हमें जगह दें तो हर जगह हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे।