
नई दिल्ली। नीति आयोग की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित राज्य बनाने की हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। सभी राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वो लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं।
Viksit Bharat @ 2047 is ambition of every Indian. States can play an active role to achieve this aim as they are directly connected with the people: Prime Minister @narendramodi at the 9th Governing Council Meeting of #NITIAayog. The Governing Council Meeting is being attended by…
— NITI Aayog (@NITIAayog) July 27, 2024
नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दशक बदलावों का, तकनीकी और भू-राजनीतिक के साथ-साथ अवसरों का भी है। भारत को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपनी नीतियों को अंतर्राष्ट्रीय निवेश के लिए अनुकूल बनाना चाहिए। यह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रगति की सीढ़ी है।
“We are moving in the right direction. We have defeated once in hundred years pandemic. Our people are full of enthusiasm and confidence. We can fulfil our dreams of Viksit Bharat @ 2047 with combined effort of all States. Viksit States will make Viksit Bharat”: Prime Minister…
— NITI Aayog (@NITIAayog) July 27, 2024
पीएम ने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सौ साल में एक बार आने वाली महामारी को हरा दिया है। हमारे लोग उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम सभी राज्यों के संयुक्त प्रयास से 2047 में विकसित भारत के अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि विकसित राज्य ही विकसित भारत बनाएंगे।
“India is a youthful country. It is a huge attraction for the entire world because of its workforce. We should aim to make our youth a skilled and employable workforce. Emphasis on skill, research, innovation and job based knowledge is necessary for making Viksit Bharat @ 2024”:…
— NITI Aayog (@NITIAayog) July 27, 2024
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बोले, भारत एक युवा देश है। यह अपने कार्यबल के कारण पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा आकर्षण है। हमें अपने युवाओं को एक कुशल और रोजगारपरक कार्यबल बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए। युवाओं को विकसित बनाने के लिए कौशल, अनुसंधान, नवाचार और नौकरी आधारित ज्ञान पर जोर देना आवश्यक है।
Reforms like #NEP, schemes like #Mudra, #PMVishwakarma, #PMSvanidhi, reforms in criminal justice system etc. should be utilised for bringing about transformational change in Indian society and economy: Prime Minister @narendramodi at the 9th Governing Council Meeting of…
— NITI Aayog (@NITIAayog) July 27, 2024
गौरतलब है कि आज नीति आयोग की बैठक में बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की। विपक्ष के इंडी गठबंधन ने इस बैठक का बहिष्कार किया था। सरकार की तरफ से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा गया कि देश के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक का विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किया जाना यह दिखाता है कि उनकी मंशा क्या है।