newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Sarcasm On Ongoing Rift Between Congress And AAP : बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू…कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जारी रार पर बीजेपी का कटाक्ष

BJP’s Sarcasm On Ongoing Rift Between Congress And AAP : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। पहले कांग्रेस ने पंद्रह साल दिल्ली को लूटा था और अब पिछले 12 वर्षों से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को बर्बाद करने का काम कर रही है। अब जब आप और कांग्रेस दोनों को यह एहसास हो गया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव हार रहे हैं तो दोनों एक वर्ग विशेष के वोट हासिल करने के लिए आपस में ही भिड़ गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जारी रार पर बीजेपी ने पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है और दिल्ली को तो सौभाग्य मिला है दो-दो उल्लू की सेवा का। सचदेवा बोले, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पहले कांग्रेस ने पंद्रह साल दिल्ली को लूटा था और अब पिछले 12 वर्षों से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को बर्बाद करने का काम कर रही है। अब जब आप और कांग्रेस दोनों को यह एहसास हो गया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव हार रहे हैं तो दोनों एक वर्ग विशेष के वोट हासिल करने के लिए आपस में ही भिड़ गए हैं। अपनी खोई हुई थोड़ी सी जमीन वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं आतिशी मार्लेना और अजय माकन से सवाल पूछता हूं कि लोकसभा चुनाव के समय जब दोनों साथ में थे तब तुम्हारी गैरत कहां थी?

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी को एंटी नेशनल करार दिया था। इस बात पर भड़कते हुए दिल्ली सीएम आतिशी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया कि वो अजय माकन पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करे। आप ने कहा कि कांग्रेस अगर अपने नेता पर कार्रवाई नहीं करेगी तो इंडिया ब्लाक के अन्य दलों से वो मांग करेगी कि कांग्रेस को इससे हटा दिया जाए। वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर अरविंद केजरीवाल की शिकायत की। दीक्षित ने केजरीवाल द्वारा महिला सम्मान योजना की घोषणा किए जाने के संबंध में एलजी को अवगत कराया कि केजरीवाल महिलाओं को भ्रमित कर उनका वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने एलजी के समक्ष केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।