नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव होने में एक साल से कम समय रह गया है। ऐसे में सभी प्रमुख दलों ने अभी से तैयारियां तेज कर दी है। एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन बनाने की तैयारी लगातार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ 2024 चुनाव से पहले एनडीए भी अपना कुनबा बढ़ाने की कोशिश में लग गई है। एनडीए ने विपक्ष को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए 18 जुलाई को बैठक बुलाई है। इस बैठक के जरिए एनडीए अपनी ताकत का एहसास विपक्ष को कराएगी। खबर है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी फिर से लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हो सकती है। एनडीए में जाने की अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है।
NDA में जाने की अटकलों के बीच क्या बोले ओपी राजभर?
ओपी राजभर का कहना है कि हम कहीं भी जा सकते है। हमारी ताकत का एहसास सभी को है। अगर भाजपा के साथ आए तो उनका फायदा हुआ। एक न्यूज से खास बात करते हुए SBSP प्रमुख राजभर ने कहा, हम स्वतंत्र है, जो लोग बात करना चाहे समाजहित और पार्टी हित में जहां बात तय होगी, हम वहां जाने के लिए तैयार है। सभी की ख्वाहिश है कि हमारे साथ आए। लेकिन हमारी भी ख्वाहिश है कि जो लड़ाई लड़ रहे है उस लड़ाई कुछ अंश समाज को भी मिले। हमको अगर मंत्री बनकर ही रहना होता तो फिर क्यों इस्तीफा देते। आज हमारे भी दर्जनभर विधायक होते। लेकिन ऐसा नहीं है हम स्वतंत्र है हम किसी के साथ भी जा सकते है।
BREAKING | NDA में जाने की अटकलों के बीच बोले ओपी राजभर (@oprajbhar), ‘हम कहीं भी जा सकते हैं’https://t.co/smwhXUROiK @Sheerin_sherry @journosnehlata@VeereshpandeyG#UttarPradesh #OPRajbhar #NDA #BJP pic.twitter.com/VMGuzNpsEc
— ABP News (@ABPNews) July 12, 2023
वहीं एनडीए की बैठक में शामिल होने की अटकलों पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने विराम लगाया है। अरविंद राजभर ने ट्वीट कर लिखा, NDA की होने वाली 18 जुलाई की बैठक के लिए SBSP को कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला है और न ही अभी तक भाजपा के किसी बड़े नेता से कोई वार्ता ओपी राजभर की हुई है।
NDA की होने वाली 18 जुलाई की बैठक के लिए @SBSP4INDIA को कोई आमंत्रण पत्र नहीं मिला है और न ही अभी तक @BJP4India के किसी बड़े नेता से कोई वार्ता @oprajbhar जी की नहीं हुई है पार्टी जब भी बात करेगी तो सामाजिक न्याय के लिए और जातिगत जनगणना, समान शिक्षा,निःशुल्क स्वास्थ्य, @rajbhar…
— Arvind Rajbhar – डॉ. अरविंद राजभर (@arvindrajbhar07) July 12, 2023