newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गलवान घटना : विपक्षी सांसदों ने की संसदीय समिति बैठक की मांग, भाजपा ने किया विरोध

गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के मुद्दे पर विपक्षी दलों के कई सांसदों ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर विदेश मामलों की संसदीय समिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जानी चाहिए।

नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के मुद्दे पर विपक्षी दलों के कई सांसदों ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर विदेश मामलों की संसदीय समिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जानी चाहिए और इसमें विदेश सचिव, रक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारी समिति को पूरी घटना से अवगत कराएं। इस बैठक की मांग करने वाले सांसद संबंधित समिति के सदस्य हैं।

हालांकि समिति में शामिल सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने इस मांग को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि जब देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है तो ऐसे में बैठक बुलाना संभव नहीं है। समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद पी पी चौधरी हैं।

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। घटना के बाद विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने मुद्दे पर चर्चा के लिए विदेश मामलों की स्थायी समिति की बैठक बुलाने की मांग की है। आरएसपी सांसद एवं समिति के सदस्य एन. के. प्रेमचंद्रन ने कहा कि भारत-चीन के बीच गतिरोध के मुद्दे पर बैठक बुलाई जानी चाहिए।

प्रेमचंद्रन ने कहा, ”जल्द से जल्द एक बैठक बुलाई जानी चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा है। हिंसक झड़प पर समिति को जानकारी देने के लिए विदेश सचिव और रक्षा सचिव को बुलाया जाना चाहिए।”