नई दिल्ली। कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दल आज ब्लैक डे मना रहे हैं। इन दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हैं। राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने और अडानी मामले में जेपीसी जांच न कराने से बिफरे विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस के अलावा डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, एमडीएमके, केरल कांग्रेस, टीएमसी, आरएसपी, आप, नेशनल कॉन्फ्रेंस और उद्धव ठाकरे गुट के नेता शामिल हुए। बैठक में आए सभी नेता काले कपड़े पहने हुए थे।
आज की बैठक की खास बात ये रही कि इसमें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता भी शामिल हुए। इससे पहले अडानी पर जेपीसी बैठक बुलाने की मांग करने वाली बैठकों में टीएमसी नेता नहीं आए थे। ममता बनर्जी ने तो ये तक कह दिया था कि विपक्षी दलों का नेतृत्व राहुल गांधी को नहीं करना चाहिए। वो पीएम नरेंद्र मोदी के लिए टीआरपी लाने का काम करते हैं। हालांकि, राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य करार दिए जाने का ममता बनर्जी ने विरोध किया था और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया था।
कांग्रेस ने अडानी के साथ ही अब राहुल गांधी को भी मुद्दा बनाया है। इस मुद्दे से उसे टीएमसी जैसे दलों का साथ भी मिलने लगा है। ऐसे में निश्चित तौर पर कांग्रेस उत्साहित होगी। हालांकि, अभी लोकसभा चुनाव में देर है। ऐसे में ये कहना अभी मुश्किल है कि विपक्ष के गठबंधन में सभी पार्टियां शामिल होंगी। संसद का बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलना है। अब तक संसद में हंगामा ही होता रहा है। इसकी वजह से कोई भी बिल पास नहीं हो सका है। बीजेपी भी कांग्रेस और विपक्ष पर लगातार हमलावर है। ऐसे में फिलहाल संसद के न चलने के ही आसार दिख रहे हैं।