newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa Congress: गोवा में डूबेगी कांग्रेस की लुटिया, 11 में से 9 MLA हो सकते हैं BJP में शामिल

Goa Congress: वहीं, अगर गोवा में कांग्रेस की दुर्गति के बारे में बात करें, तो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडू ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब महज अफवाह है। हमारे कोई भी विधायक बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। भला कौन होगा ऐसा जो आज की तारीख में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की बदहाली से वाकिफ न हो। कभी ऐसा भी दौर था, जब इस पार्टी का डंका हर सूबे में बजा करता था, लेकिन आज अगर कांग्रेस की दुर्गति पर लिखने बैठ जाए, तो कलम की स्याही खत्म हो जाएगी, लेकिन कांग्रेस के नाम दुर्गती का अध्याय खत्म नहीं होगा। क्यों….कैसा लग रहा है…यह सब पढ़कर…मन ही मन यही सोच रहे है ना कि यह तो हम सभी को पता है, लेकिन आज इस रिपोर्ट में आप हमें क्या बताने जा रहे हैं। तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में गोवा कांग्रेस इकाई की दुर्गति से वाकिफ कराने जा रहे हैं। दरअसल, खबर है कि गोवा में कांग्रेस के 11 में से 9 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो गोवा में कांग्रेस के पास केवल 2 विधायक ही रह जाएंगे और फिर एक और राज्य में कांग्रेस की छीछालेदर तय हो जाएगी। अभी कुछ दिनों पहले ही हम महाराष्ट्र में देख ही चुके हैं कि कांग्रेस के साथ क्या कुछ हुआ था। कैसे महाविकास अघाड़ी सरकार को शिंदे ने चलता कर बीजेपी संग सरकार बनाई।

Congress takes baby steps towards transparency- The New Indian Express

वहीं, अगर गोवा में कांग्रेस की दुर्गति के बारे में बात करें, तो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडू ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब महज अफवाह है। हमारे कोई भी विधायक बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उधर, गोवा में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी यही कहना है कि हमारे पार्टी के विधायक किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं होने जा रहे हैं। वे हमारे ही साथ रहेंगे। बता दें कि बीते दिनों पणजी स्थित होटल में मुख्यमंत्री की अगुवाई में बैठक हुई थी, जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के पाले में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इन खबरों को महज एक अफवाह करार दिया है।

Congress party to turn it's membership drive in digital mode; plan to move beyond traditional paper format - The Indian Wire

 

उधर, कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि हमारे 11 विधायकों में से 9 नए हैं। फिलहाल, हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि उक्त कयासों को वास्तविकता में तब्दील होने से रोका जा सकें। बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति लगातार गहरी होती जा रही है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। अब ऐसी स्थिति में कांग्रेस के आलाकमान अपनी पार्टी की स्थिति को दुरूस्त करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाते हैं। यह तो फिलहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम