newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mani Shankar Iyer’s Controversial Statement: पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार इसलिए दें सम्मान, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बीजेपी भड़की

Mani Shankar Iyer’s Controversial Statement : अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान एक समृद्ध मुल्क है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। आप बंदूक लेकर घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है। अय्यर बोले अगर कोई पागल पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है।

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की नस्ली टिप्पणी पर मचा विवाद अभी थमा भी नहीं कि अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से बवाल खड़ा हो गया है। अय्यर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसलिए भारत को उसे इज्जत देनी चाहिए। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी आगबबूला हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अय्यर पर तीखा पलटवार करते हुए उनको पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है।

अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान एक समृद्ध मुल्क है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। आप बंदूक लेकर घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है। अय्यर बोले अगर कोई पागल पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। अगर लाहौर स्टेशन पर परमाणु बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर चुके हैं। अय्यर बीते दिनोंलाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतने खुले दिन से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ। वहीं मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत? भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अय्यर के बयान पर कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं। जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान जाना चाहिए।