
नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की नस्ली टिप्पणी पर मचा विवाद अभी थमा भी नहीं कि अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से बवाल खड़ा हो गया है। अय्यर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसलिए भारत को उसे इज्जत देनी चाहिए। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी आगबबूला हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अय्यर पर तीखा पलटवार करते हुए उनको पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है।
After yesterday’s irreparable set back to BJP with @sampitroda’s resignation, the entry of Mani Bhai has brought a fresh wave of enthusiasm in entire BJP…
I was really worried after Sam left but Mani bhai’s entry will boost the visionary Rahul Gandhi’s dream of Congress Mukt… pic.twitter.com/Z0utwX03hW
— Vibhor Anand🇮🇳🇮🇱🎗️ (@AlphaVictorVA) May 9, 2024
अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान एक समृद्ध मुल्क है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। आप बंदूक लेकर घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है। अय्यर बोले अगर कोई पागल पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। अगर लाहौर स्टेशन पर परमाणु बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
#WATCH कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”… कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत? भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।” pic.twitter.com/q4RJgZNqMB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर चुके हैं। अय्यर बीते दिनोंलाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतने खुले दिन से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ। वहीं मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत? भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं। जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान जाना चाहिए।” pic.twitter.com/t5B5Zj4BtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अय्यर के बयान पर कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं। जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान जाना चाहिए।