newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Budget Session: संसद का बजट सत्र शुरू, पीएम मोदी बोले- ‘2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करेगा यह बजट’

PM Modi In Budget Session: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी देश के गरीब और मध्यम वर्ग पर अपनी कृपा बनाए रखें। भारत ने लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में 75 वर्षों की यात्रा पूरी कर ली है और वैश्विक स्तर पर खुद को मजबूती से स्थापित किया है।”

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर मां लक्ष्मी को नमन करते हुए कहा कि यह बजट भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करेगा। उन्होंने संसद परिसर में पहुंचकर कहा, “यह बजट सत्र ऐतिहासिक होगा और इसमें कई अहम बिलों पर चर्चा होगी। देश के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।”

तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी देश के गरीब और मध्यम वर्ग पर अपनी कृपा बनाए रखें। भारत ने लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में 75 वर्षों की यात्रा पूरी कर ली है और वैश्विक स्तर पर खुद को मजबूती से स्थापित किया है।”


‘2047 में भारत होगा विकसित राष्ट्र’

पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि यह बजट देश को नई ऊर्जा और आशा देगा। उन्होंने कहा, “2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब देश ‘विकसित भारत’ के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर चुका होगा।”

‘कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं’

पीएम मोदी ने इस बार के बजट सत्र को खास बताते हुए कहा कि “2014 के बाद यह पहला बजट सत्र है, जिसमें कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं हुआ है। पहले हर बजट सत्र से पहले कुछ विदेशी ताकतें देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश करती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।”


युवा होंगे सबसे बड़े लाभार्थी

पीएम मोदी ने युवाओं को देश के विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी बताते हुए कहा, “आज जो युवा 20-25 साल के हैं, वे विकसित भारत का सपना साकार होते देखेंगे। जब वे 50 साल के होंगे, तब नीति निर्माण की बागडोर संभालेंगे। हमारे विजन को पूरा करने के लिए यह बजट एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”

देश के लिए अहम बजट सत्र

इस बजट सत्र में कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी, जिनमें आर्थिक सुधारों से जुड़े विधेयक भी शामिल हैं। मोदी सरकार इस बजट को आम जनता की उम्मीदों और विकास के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम मान रही है।