newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत समेत 12 जवानों को श्रद्धांजलि देने बीच रास्ते में उमड़ा जन सैलाब, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

कुन्नूर के लोगों ने शुरू से ही घायल हुए अधिकारियों, जवानों की मदद करते देखे। अब इन जवानों का पार्थिव शरीर को लेकर एम्बुलेंस कुन्नूर से सिलुर एयरबेस की तरफ निकली तो लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर शहीदों को नमन किया। भारत माता के जय के नारे लगाए।

नई दिल्ली।  सीडीएस बिपिन रावत का निधन तमिलनाडु के कुन्नर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद हो गया है। पहले कुन्नूर में उनके सेना की सलामी दी गई और राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री और बड़े अधिकारियों ने उन्हें नमन किया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत शहीद हुए सभी जवानों को कुन्नूर से सिलुर एयरबेस लाया जा रहा है। जिसके बाद दिल्ली में उन्हें सलामी दी जायेगी और सभी बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। लेकिन इस बीच जब शहीद हुए जवानों को लेकर एम्बुलेंस कुन्नूर से सिलुर एयरबेस जा रही थी,उसी वक्त का एक वीडियो सामने आया है।

bipin rawat

दरअसल पूरा देश इस दुर्घटना के बाद सन्न है। वहीं कुन्नूर के लोगों ने शुरू से ही घायल हुए अधिकारियों, जवानों की मदद करते देखे। अब इन जवानों का पार्थिव शरीर को लेकर एम्बुलेंस कुन्नूर से सिलुर एयरबेस की तरफ निकली तो लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर शहीदों को नमन किया। भारत माता के जय के नारे लगाए। हालांकि इस दौरान काफिला ना रुकने पाए इसके लिए पुलिस ने इंतजाम किये थे।

bipin rawat

लेकिन जैसे ही काफिला लोगों के पास पहुंचा तो लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को हटाकर सड़क खाली करवाया। सड़क के किनारे खड़े लोग नारे लगा रहे थे और हाथों फूल लिए खड़े थे। जैसे ही बिपिन रावत और शहीद जवानों का पार्थिव शरीर लेकर एम्बुलेंस वहां पहुंचा तो लोगों ने गुलाब का फूल एम्बुलेंस के ऊपर उछाल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ लोग मालाएं लेकर भी खड़े थे कि वे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि नहीं दे पाएं लेकिन जब एम्बुलेंस नहीं रुकी तो लोगों ने एम्बुलेंस पर ही फूल और मालाएं फेंककर नमन किया।

आपको बता दें कि जिस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 सैन्य अधिकारी सवार थे, वो हेलीकॉप्टर अब क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह जाहिर नहीं हो पाई, लेकिन माना जा रहा है कि धुंध की वजह से ये हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। लेकिन अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है, लिहाजा भारतीय वायुसेना की तरफ पूरे मामले की उच्च स्तरिय जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं।