newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Spying In External Affairs Ministry: हनी ट्रैप में फंसकर विदेश मंत्रालय की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था शख़्स, गिरफ्तार कर दर्ज़ किया गया मामला

Spying In External Affairs Ministry: इसके साथ ही जांच के दौरान आरोपी नवीन पाल के मोबाइल से विदेश मंत्रालय के और जी-20 के डॉक्यूमेंट भी बरामद किए गए जिनके ऊपर सीक्रेट लिखा हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर राजस्थान के अलवर की एक महिला भी है। इस महिला के पेटीएम एकाउंट से नवीन के खाते में पैसे भेजे गए थे।

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले एक शख्स से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ये शख्स भारत विरोधी लोगों के साथ संपर्क में था तथा जासूसी करके पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां देता था। लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वो एक ना एक दिन पकड़ा जरूर जाता है। आरोपी नवीन पाल भी आखिरकार सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के हत्थे चढ़ ही गया।

खबरों के मुताबिक सेंट्रल एजेंसी (IB) के इनपुट पर गाजियाबाद पुलिस ने नवीन पाल नाम के शख्स को क्रॉसिंग रिपब्लिक से गिरफ्तार किया। नवीन पाल ने वाट्स के जरिए कराची में मौजूद शख्स को भारत की कई खुफिया जानकारी विदेश मंत्रालय के दस्तावेज और G-20 मीटिंग से जुड़ी जानकारी भेजी गई थी। नवीन पाल की गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद पुलिस और सेंट्रल एजेंसी लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला कि नवीन पाल सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया, फिर नवीन पाल उस लड़की से वाट्स अप पर बात करने लगा, वाट्स एप का वर्चुअल नंबर बरेली का था लेकीन जब एजेंसी ने उस नंबर का IP एड्रेस निकाला तो उसके करीची से संबंधित होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही जांच के दौरान आरोपी नवीन पाल के मोबाइल से विदेश मंत्रालय के और जी-20 के डॉक्यूमेंट भी बरामद किए गए जिनके ऊपर सीक्रेट लिखा हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर राजस्थान के अलवर की एक महिला भी है। इस महिला के पेटीएम एकाउंट से नवीन के खाते में पैसे भेजे गए थे।