newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: कैबिनेट फेरबदल से गुटबाजी को लेकर पायलट का तल्ख बयान, कहा- पता नहीं कौन करता है ऐसी बातें…

Rajsthan : वहीं सचिन पायलट ने गुटबाजी के संदर्भ में कही जाने वाली बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पता नहीं ऐसी बातें कौन करता है। ऐसी बातों को कौन बल देता है। आपकी जानकारी के लिए तो फिलहाल में इतना बता दूं कि हमारी पार्टी में गुटबाजी की कोई जगह नहीं है और रही बात कैबिनेट फेरबदल के फैसले को लेकर, तो आप यह जान लीजिए कि यह फैसला सभी ने सोच समझ कर लिया है।

नई दिल्ली। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी राज्य में कैबिनेट के अंदर फेरबदल होने जा रहा है, बल्कि इससे पहले भी कई सूबों में फेरबदल हो चुका है, लेकिन शायद ही इतनी आतुरता और उत्सुकता लोगों के जेहन में देखने को मिलती हो, जितनी की राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल होने से पहले देखने को मिल रही हो। आखिर देखने को मिले भी क्यों ना। यह फेरबदल ऐसे वक्त में होने जा रहा है, जब कुछ माह बाद प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने वाला है, तो वहीं गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान भी सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे वक्त में गहलोत कैबिनेट का विस्तार होना यकीनन चर्चा का विषय है, जिसे लेकर अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने गहलोत कैबिनेट में होने जा रहे फेरबदल को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने अपनी खुशी की वजह बताते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार कैबिनेट में किसी भी प्रकार की गुटबाजी देखने को नहीं मिलेगी। इसके अलाला उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि इस बार कैबिनेट का गठन करते हुए समय जातिगत समीकरणों का पूरा ख्याल रखा गया है। चार दलित नेताओं कों भी कैबिनेट में जगह मिली है। मैं इस बात से हर्षित हूं कि हमारी सरकार प्रदेश के दलितों के हित की दिशा में लगातार कदम उठा रही है।

sachin pilot rajstahn

पता नहीं कौन करता है ऐसी बातें

वहीं सचिन पायलट ने गुटबाजी के संदर्भ में कही जाने वाली बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पता नहीं ऐसी बातें कौन करता है। ऐसी बातों को कौन बल देता है। आपकी जानकारी के लिए तो फिलहाल में इतना बता दूं कि हमारी पार्टी में गुटबाजी की कोई जगह नहीं है और रही बात कैबिनेट फेरबदल के फैसले को लेकर, तो आप यह जान लीजिए कि यह फैसला सभी ने सोच समझ कर लिया है। पार्टी के शीर्ष नेता अजय माकन, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोयना गांधी व तमाम पार्टी के शीर्ष नेताओं  ने कैबिनेट में फेरबदल के संदर्भ में फैसला लिया है। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी यह कैबिनेट जनता की आकंक्षा व अपेक्षाओं को संपन्न करने में उपयोगी साबित हो पाएगी और हम इसी तरह से प्रदेश में सियासी आयाम को विस्तारित करने की दिशा में रूपरेखा तैयार कर उस जींवत कर पाएंगे।

भाजपा पर भी साधा निशाना

इस बीच पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चल रहे अपने पुराने वैमनस्य को भुलाते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बीजेपी के सभी कुकर्मों का पटाक्षेप करेंगे। हम उसकी वास्तविकता को जनता के सामने लकर लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगी कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या फर्क है। बता दें कि सचिन पायलट का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब उनके और गहलोत के बीच पिछले काफी दिनों से खींचतान का सिलसिला जारी है। इस खींचतान पर विराम लगाने की दिशा में पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से भी हस्तक्षेप किया जा चुका है।  अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है। फिलहाल तो राजस्थान कैबिनेट को लेकर विस्तार सुबह 2 बजे होगा।