नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 70000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इसी तरह से वो पिछले तीन बार 72-7 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं। वर्चुअल मोड से देश के 44 जगह जुटे युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने का काम मोदी ने किया। उन्होंने इस मौके पर बैंकिंग सेक्टर का मसला उठाया और कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि आज भारत को दुनिया के बैंकिंग सेक्टर में सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन 9 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। मोदी ने आरोप लगाया कि जब राष्ट्रहित पर सत्ता का स्वार्थ हावी होता है, तब कैसी बर्बादी होती है। इसके देश में कई उदाहरण हैं। मोदी ने युवाओं से कहा कि पिछली सरकार के दौरान हमारे बैंकिंग सेक्टर ने इस बर्बादी को महसूस किया।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब विकसित होने के लक्ष्य पर देश काम कर रहा है, तो आपका सरकारी नौकरी में चयन होना बड़ा अवसर है। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि ये आपकी मेहनत का नतीजा है। मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए ये यादगार दिन है और देश के लिए ऐतिहासिक। उन्होंने इतिहास के पन्नों को पलटते हुए कहा कि 1947 में 22 जुलाई को ही तिरंगे के मौजूदा स्वरूप को संविधान सभा ने स्वीकार किया था। पीएम मोदी ने कहा कि 9 साल में भारत दुनिया की 10वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कुछ साल में हम तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
Rozgar Mela is an attempt to empower the youth and encourage their active engagement in the nation’s progress. https://t.co/SIcjs5DlkB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2023
नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि वाला है। हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है। साथ ही हर व्यक्ति की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों ने अगले 25 साल में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। देश के लिए ये साल बहुत अहम हैं। मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत के प्रति भरोसा और आकर्षण बढ़ा है। भारत का विदेश में महत्व भी बढ़ा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपके जीवन के अगले 25 साल की तरह देश के लिए भी 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं।