newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindi Diwas 2021: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई, कहा- ये आप सबके प्रयासों का ही…

Hindi Diwas 2021: आज पूरा देश हिंदी दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है।

नई दिल्ली। आज पूरा देश हिंदी दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को हिंदी दिवस की बधाई दी है। उनका कहना है कि हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है।

hindi diwas

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ”आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई। हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- ”भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है। मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है।”

14 सितंबर 2019 के दिन को देशभर में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्य हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना है। हालांकि अब कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां हिन्दी भाषा ना पहुंची हो लेकिन इसे सम्मान दिलाना हम भारतीयों का कर्तव्य है।

इस खास दिन के मौके पर हिंदी भाषा के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए देश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। स्‍कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्‍थानों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, नाटक, और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इ