newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: रामलीला में मंच पर हो रही थी आरती, तभी भगवान शिव बने एक्टर को आया हार्टअटैक और फिर जो हुआ…

Video: मृतक कलाकार राम प्रसाद उर्फ छब्बन की मौत से इलाके में लोग दुखी हैँ। बताया जा रहा है कि छब्बन बीते 5 सालों से रामलीला में भगवान राम बनता था। याद हो कि इससे पहले अयोध्या के ऐहार गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां रामलीला मंचन के दौरान रावण बने कलाकार को सीता हरण के दौरान हार्ट अटैक आ जाता है।

नई दिल्ली। बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब हार्ट अटैक की वजह से कई लोगों की जान चली गई हो। उत्तर प्रदेश के अयोध्या और फतेहपुर में तो मंच पर कलाकारों की मौत देखने को मिली थी। वहीं, अब जौनपुर जिले में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां, रामलीला मंच पर भगवान राम बने कलाकार की हार्टअटैक से मौत हो गई। मंच पर कलाकार के गिरने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

up.

घटना का वीडियो हुआ वायरल

अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स भगवान शंकर का वेश धारण किए कलाकार की आरती कर रहा है। आरती के कुछ देर बाद ही भगवान शंकर बना युवक थोड़ा हिलता-डुलता नजर आता है। थोड़ी देर बाद ही कलाकार सीधे पीछे की तरफ जा गिरता है। कलाकार के गिरते ही वहां मौजूद लोग आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते हैं। हालांकि वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होता जिसकी वजह से उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर देते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि शिव बने युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

मृतक कलाकार राम प्रसाद उर्फ छब्बन की मौत से इलाके में लोग दुखी हैँ। बताया जा रहा है कि छब्बन बीते 5 सालों से रामलीला में भगवान राम बनता था। याद हो कि इससे पहले अयोध्या के ऐहार गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां रामलीला मंचन के दौरान रावण बने कलाकार को सीता हरण के दौरान हार्ट अटैक आ जाता है। जब शख्स को समिति के पदाधिकारी अस्पताल को लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। फतेहपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा था। यहां, रामलीला में हनुमान बने शख्स की अचानक जान चली गई। जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई।