नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 117वीं बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में संवाद किया। यह 2024 का आखिरी एपिसोड था। लोकसभा चुनाव के कारण इस साल मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में ‘मन की बात’ प्रसारित नहीं हो सकी। इससे पहले 116वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, एनसीसी, और लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी। आइए जानते हैं, इस बार ‘मन की बात’ के प्रमुख बिंदु क्या रहे:
संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, “26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे करेगा। इस अवसर पर, देशभर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नागरिकों से संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और वीडियो साझा करने की अपील की जाएगी। इसके लिए एक वेबसाइट Constitution75.com लॉन्च की गई है। इस प्लेटफॉर्म पर संविधान को विभिन्न भाषाओं में पढ़ा जा सकता है और उससे संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।”
प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां
प्रधानमंत्री ने आगामी महाकुंभ (13 जनवरी, 2025) का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रयागराज में इसके लिए भव्य तैयारियां हो रही हैं। पहली बार महाकुंभ में AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 11 भारतीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराएगा। श्रद्धालुओं को स्वीकृत टूर पैकेज और होमस्टे की जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। पीएम ने इस अवसर पर एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संकल्प लेने की अपील की।
‘भारत हैं हम’ सीरीज का दूसरा सीजन
पीएम ने कहा कि बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज ‘भारत हैं हम’ (कृष, ट्रिश और बाल्टी बॉय) का दूसरा सीजन आ गया है। यह सीरीज स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियां बताती है। इसे दूरदर्शन और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। साथ ही, इसकी रेडियो सीरीज को 12 भाषाओं में आकाशवाणी पर हर रविवार सुबह 10:30 बजे सुना जा सकता है।
बस्तर ओलंपिक के बारे में भी की बात
पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र, जो कभी माओवादी हिंसा के लिए जाना जाता था, अब खेलों के जरिए नई पहचान बना रहा है। इसका शुभंकर ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’ हैं, जो बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं।
पराग्वे में आयुर्वेद की लोकप्रियता
प्रधानमंत्री ने पराग्वे की एरिका हूबर का जिक्र किया, जो भारतीय दूतावास में मुफ्त आयुर्वेदिक परामर्श देती हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बावजूद आयुर्वेद में रुचि दिखाकर इसमें विशेषज्ञता हासिल की और इसे स्थानीय लोगों तक पहुंचाया।
This month’s #MannKiBaat covers a wide range of topics that will interest you. Do listen! https://t.co/NP97ZuvP5z
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2024
मलेरिया पर भारत की सफलता
प्रधानमंत्री ने कहा कि मलेरिया, जो मानवता के लिए हजारों वर्षों से चुनौती बना हुआ था, पर देश ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।
भारतीय सिनेमा और इसकी सॉफ्ट पावर
पीएम मोदी ने राज कपूर, रफी साहब, अक्किनेनी नागेश्वर राव और तपन सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों को याद करते हुए भारतीय सिनेमा की ताकत और योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन महानुभावों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, “राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था। भक्ति गीत हों या रोमांटिक गाने, दुख भरे गाने, उन्होंने अपनी आवाज से हर… pic.twitter.com/nzpn0jEGRf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2024
कालाहांडी का उदाहरण
प्रधानमंत्री ने ओडिशा के कालाहांडी क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह इलाका, जो कभी पलायन और कठिनाइयों के लिए जाना जाता था, आज एक वेजिटेबल हब बन गया है।
आयुष्मान भारत योजना का प्रभाव
पीएम ने ‘लैंसेट’ के अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि भारत में अब कैंसर के उपचार की शुरुआत समय पर होने की संभावना काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इसमें ‘आयुष्मान भारत योजना’ का अहम योगदान है।
तमिल भाषा पर गर्व
प्रधानमंत्री ने तमिल को दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा बताते हुए कहा कि हर भारतीय को इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने फिजी में शुरू किए गए तमिल शिक्षण कार्यक्रम की भी सराहना की।