देश
PM Modi in Karnataka: ‘कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही..’, कर्नाटक में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आज कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है। डबल इंजन की सरकार लगातार सूबे की जनता के विकास के लिए काम कर रही है। आज पूरे देश इस एक्सप्रेस वे की चर्चा हो रही है। इस एक्सप्रेस वे संबंधित कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है।
नई दिल्ली। इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संजीदगी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वे कभी एक्सप्रेस वे तो कभी हाईवे का उद्घाटन करते नजर आते हैं। उनके द्वारा किए जा रहे इन उद्घाटनों से जहां देश के विकास को नई रफ्तार मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ यातायात के साधनों को भी नई गति मिल रही है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 लेन के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। बता दें कि इस परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। 119 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को 8 हजार 480 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी सुगमता मिलेगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में आए विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।
Karnataka | PM Narendra Modi inaugurates Bengaluru-Mysuru expressway at a public rally in Mandya district. pic.twitter.com/OIRUQPlwq2
— ANI (@ANI) March 12, 2023
प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मांड्या में संबोधन में कहा कि, ‘आज कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है। डबल इंजन की सरकार लगातार सूबे की जनता के विकास के लिए काम कर रही है। आज पूरे देश में इस एक्सप्रेस वे की चर्चा हो रही है। इस एक्सप्रेस वे से संबंधित कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है। जिस पर लोग प्रशंसायुक्त तारीफ के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं’। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘आज इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होने के मौके पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। कर्नाटक एक महत्वपूर्ण शहर है। यहां लोग प्रौद्योगिकी के सहारे जीते हैं’। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘पहले लोग भारी ट्रैफिक की शिकायत करते थे, लेकिन अब इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से लोगों को काफी सहूलियतें मिलेंगी।’
PM Narendra Modi holds mega roadshow in Karnataka’s Mandya, locals shower flowers
Read @ANI Story | https://t.co/sVdB5Vc0X1#PMModi #Karnataka #RoadShow #BengaluruMysuruExpressway pic.twitter.com/5CbumR64y6
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2023
कांग्रेस पर भी साधा पीएम मोदी ने निशाना
इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का प्लान बना रही है, लेकिन देश की जनता का आशीर्वाद मेरे लिए सुरक्षा कवच है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग मेरा कुछ भी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि देश की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। प्रधानमंत्री ने पूर्व में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो इन लोगों ने गरीबों को तबाह करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गरीबों के हितों के लिए आवंटित धन का उपयोग अपने हित के लिए किया।
#WATCH | Congress is dreaming of ‘digging a grave of Modi’. Congress is busy in ‘digging a grave of Modi’ while Modi is busy in building Bengaluru-Mysuru Expressway & easing the lives of poor: PM Modi in Mandya #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/sCA140Xwex
— ANI (@ANI) March 12, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद देश में जनहित को सर्वोपरि रखने वाली सरकार सत्ता में आई, तो हमने पुरानी परिपाटियों को बदलने की दिशा में काम किया है। हालांकि, हमारी राहों में बेशुमार दुश्वारियां आईं, लेकिन हमने इन दुश्वारियों की परवाह नहीं की। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमने गरीबों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने मैसूर-कुशलनगर के बीच चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। वहीं, पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा भी की, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने भी लोगों पर फूलों की बारिश की।
#WATCH | Thousands of people line along the streets of Mandya to extend a warm welcome to PM Modi
PM will dedicate the Bengaluru-Mysuru Expressway to the nation and lay the foundation stone for Mysuru-Kushalnagar 4-lane highway here
(Source: DD) pic.twitter.com/yFUnZWOiq1
— ANI (@ANI) March 12, 2023
बता दें कि कुछ माह बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से बीजेपी की सक्रियता अब अपने चरम पर पहुंच चकी है। पांच बार पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर आ चुके हैं। बीजेपी लगातार प्रदेश में अपनी सियासी जमीन को बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में बीजेपी के लिहाज से प्रदेश की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।