newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: तुर्किए में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के दिलेरों से मिले PM मोदी, बोले-आपको सलाम करता हूं

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा, हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया। देश को आप पर गर्व है। हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुम्बकम सिखाया है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है।

नई दिल्ली। तुर्किए में भारतीय सेना के ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप पीड़ितों के लिए राहत और बचाव से स्वदेश लौटी एनडीआरएफ और सेना के जवानों की टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। पीएम मोदी ने तुर्किए में ‘ऑपरेशन दोस्त’ में शामिल हुए एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के भारतीय बचाव दलों संग बातचीत की। इस दौरान एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल भी मौजूद रहे। मिशन से लौटे जवानों का हौसला बढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। यहां तक की हमारे बेजुबान दोस्तों डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया है। आप सभी पर देश को गर्व है। हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुम्बकम सिखाया है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है।

पीएम मोदी ने कहा, हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते है। ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई संकट आए। भारत का धर्म है, भारत का कर्तव्य है उसकी मदद के लिए तेजी से आगे बढ़ना। देश कोई भी हो। बात अगर मानवता की है, मानवीय संवेदना की है तो भारत मानवहित को ही सर्वोपरि रखता है।

उन्होंने आगे कहा कि, तुर्किए में भूकंप के बाद आप सभी जितनी जल्दी वहां पहुंचे। इसने पूरे विश्व का ध्यान आपकी ओर खींचा है। ये आपकी तैयारियों को दिखाता है। आपकी ट्रेनिंग की कुशलता को दिखाता है। पूरे 10 दिनों तक आपने पूरी निष्ठा से वहां हर चुनौतियों का सामना करते हुए काम किया। वो वाकई प्ररेणादायक है।

इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन दोस्त के जांबाजों की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो का जिक्र किया। जिसमें एक महिला जवान का माथा चूम रही है। पीएम ने कहा कि हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर चूम कर आपको आशीर्वाद दे रही थी। 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है।