newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों से मुखातिब हुए PM मोदी, बताया घाटी को लेकर अपना अगला प्लान

खेल के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में इस अभूतपूर्व वृद्धि के साथ, खेलों में युवाओं की भागीदारी कई गुना बढ़ गई है। पिछले साल ही 17.5 लाख युवा खेल गतिविधियों में शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री संग अपने अनुभव साझा किए और इसके अलावा प्रधानमंत्री ने खेल की दिशा में जम्मू-कश्मीर को विशेष तरजीह देने की अपनी मंशा साफ कर दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी का उद्धाघाटन किया। इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अपने दिए संबोधन में कहा कि, खेल की ताकत देश की ताकत को बढ़ाता है। इस मौके पर खिलाड़ियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसमें लिखा हुआ था कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत स्पेशल स्पोर्टस पैकेज को मंजूरी देने हेतु हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। बता दें कि इसके तहत जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक जिले में खेलों इंडिया सेंटर खोले जाना प्रस्तावित किया गया है।

खेल के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में इस अभूतपूर्व वृद्धि के साथ, खेलों में युवाओं की भागीदारी कई गुना बढ़ गई है। पिछले साल ही 17.5 लाख युवा खेल गतिविधियों में शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री संग अपने अनुभव साझा किए और इसके अलावा प्रधानमंत्री ने खेल की दिशा में जम्मू-कश्मीर को विशेष तरजीह देने की अपनी मंशा साफ कर दी है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे चलकर जम्मू-कश्मीर को खेल  की दिशा में विकसित करने हेतु केंद्र सरकार की तरफ से क्या कुछ प्रयास किए जाते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। जहां वे खिलाड़ियों से मुखातिब होने के साथ-साथ वहां के स्थानीय  नेताओं से भी मुखातिब हुए। इस दौरान पीएम मोदी फेंसिंग खिलाड़ी श्रेया गुप्ता, वॉलीबाल खिलाड़ी सकलैन तारिक, वुशु खिलाड़ी राजेंद्र सिंह, सादिया तारिक, वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी बिलकिस मीर, साइकिलिस्ट आदिल तेली, फुटबॉलर दानिश, मोहम्मद इकबाल, सलीम कुमार से भी मुखातिब हुए।