newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: कश्मीर को लेकर एक्शन में PM मोदी, बुलाई सर्वदलीय बैठक, हो सकता है बड़ा सियासी फैसला

Jammu-Kashmir: इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ विकास के क्रम में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यक्रमों की शुक्रवार को गहन समीक्षा की। शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास और जनता का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को लेकर एक बड़ा एक्शन लेने जा रहे है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों की एक मीटिंग बुलाई है। खबरों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा सियासी फैसला भी हो सकता है। बैठक में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था। बता दें कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार इतनी बड़ी बैठक होने जा रही है।

jammu kashmir lockdown1

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ विकास के क्रम में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यक्रमों की शुक्रवार को गहन समीक्षा की। शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास और जनता का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार की योजनाओं की 90 प्रतिशत पहुंच की सराहना की। इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उनकी टीम को बधाई दी।

Amit Shah
बैठक में, अमित शाह ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज, फ्लेगशिप और प्रतिष्ठित परियोजनाओं तथा औद्योगिक विकास की परियोजनाओं को शीघ्रतापूर्वक पूरा करने पर बल दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने पीओजेके, पश्चिमी पाकिस्तान और कश्मीर से जम्मू आए सभी शरणार्थियों को जल्दी से जल्दी शरणार्थी पैकेज का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अमित शाह ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज, औद्योगिक विकास की परियोजनाओं सहित अन्य कई विकास योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने 3000 मेघावाट की पाकल डुल व कीरू जल-विद्युत परियोजना को फास्ट ट्रैक करने के साथ 3300 मेगावाट की अन्य योजनाओं को शुरू करने के भी निर्देश दिए।