newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi ने की पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ से मुलाकात, कई फैसलों पर हुआ समझौता

PM Modi: मौजूदा वक्त में पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में क्वालकाम के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमान, एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटामिक्‍स के विवेक लाल से भी मुलाकात की।

नई दिल्ली। मौजूदा वक्त में पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में क्वालकाम के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमान, एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटामिक्‍स के विवेक लाल से भी मुलाकात की। इस बैठक के बाद क्रिस्टियानो आर अमोन ने यह भी कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमें भारत के साथ की गई साझेदारी पर बहुत गर्व है। हमने 5 जी और इसमें गति के बारे में बात की है। इस दौरान हमने न केवल भारत में बल्कि प्रौद्योगिकी के निर्यात के रूप में उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए भी एक अविश्वसनीय अवसर को लेकर बात की है।

pm modi

वहीं इस मुलाकात के बाद एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कहा कि हमारे लिए हमारी सबसे बड़ी संपत्ति लोग हैं। शिक्षा को प्रोत्साहित करने के संबंध में जो कुछ भी होता है, डिजिटल साक्षरता होने से एडोब को उसमें मदद मिलती है। हम शिक्षा में ज्यादा जोर और रुचि के काफी समर्थन में हैं। यह बैठकों की श्रृंखला का एक हिस्सा है, जो पीएम मोदी उन चुनिंदा कारपोरेट प्रमुखों के साथ करने वाले हैं, जिनमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने की क्षमता है। क्वालकाम प्रमुख के अलावा पीएम मोदी इस दौरे के दौरान ब्लैकस्टोन, जनरल एटॉमिक्स और फर्स्ट सोलर के प्रमुखों से भी मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि क्वालकाम एक बहुराष्ट्रीय फर्म है, जो सेमीकंडक्टर्स, सॉफ्टवेयर और वायरलेस टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी है। मीटिंग में दौरान भारत में निवेश को लेकर बातचीत हो सकती है।

बता दें कि इन सब बातचीत के बाद पीएम मोदी भारतीय मूल की अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। उपराष्ट्रपति के समारोह कार्यालय में यह बैठक भारत समयानुसार मे शुक्रवार 12.45 बजे होगी। वैसे तो यह बैठक एक बंद कमरे में की जाएगी। लेकिन शुरू होने से पहले उसे देखने के लिए एक मीडिया पूल की अनुमति भी दी जाएगी, जहां नेता अपने बयान दे सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी और कमला हैरिस सिर्फ एक बार फोन कॉल के माध्यम से ही बातचीत हो पाई थी। हालांकि उपराष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उन्होंने कई विश्व नेताओं से बात की थी, उन्होंने जून में ही पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत की थी, जब उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत से टीके भेजने की पेशकश पर चर्चा की थी।