
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज से समाप्त हो गया है। गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अनिश्चितकाल के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं बजट सत्र समापन होने के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शामिल रहे। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह में मौजूद रहे। इस दौरान सभी नेताओं का अलग अंदाज देखने को मिला। सभी नेता पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान हल्के अंदाज और मुस्कुराते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि संसंद का बजट सत्र का निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले समाप्त हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक 8 अप्रैल तक चलनी थी।
वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी फोटो साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।”
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे। pic.twitter.com/AMQPuD3SgR
— Om Birla (@ombirlakota) April 7, 2022
इससे एक दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक मुलाकात हुई थी। ध्यान रहे कि शरद पवार ने प्रधानमंत्री से ऐसे समय में मुलाकात की, जब बीते दिनों से एनसीपी नेताओं के द्वारा उन्हें यूपीए का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई थी।