newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lal Krishna Advani Birthday: लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे PM मोदी, देखें Video

Lal Krishna Advani Birthday: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।” वहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी के दिग्गज नेता को पीएम मोदी ने गुलदस्ता दे रहे हैं। इसके बाद पीएम, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लालकृष्ण आडवाणी संग वार्तालाप कर रहे है।

नई दिल्ली। Lal Krishna Advani Birthday: वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन हैं। वो 96 साल के हो गए हैं। इसी बीच जन्मदिन की बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी शेयर की है। पीएम मोदी ने दिग्गज नेता आडवाणी से काफी देर तक बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि पीएम मोदी हर साल लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके घर जाते है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।” वहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी के दिग्गज नेता को पीएम मोदी ने गुलदस्ता दे रहे हैं। इसके बाद पीएम, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लालकृष्ण आडवाणी संग वार्तालाप कर रहे है।

इससे पहले पीएम मोदी ने आज सुबह भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को सोशल मीडिया पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ”लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं जिन्होंने महान योगदान दिया है जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ”आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया। भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है। ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ”भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत, लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय राजनीति के वे एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और भाजपा संगठन को भी उन्होंने बहुत मज़बूती प्रदान की है।”