newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: ‘फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा..’, ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर जारी विरोध पर पहली बार बोले पीएम मोदी

The Kerala Story: इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ विशेष लोगों के द्वारा हिंदू युवतियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनसे इस्लाम कबूल करवाया जाता है और इसके बाद उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल करके उनके जेहन में भारत के खिलाफ नफरत का बीज बोया जाता और आगे चलकर यही बीज जब विशालकाल दऱख्त का रूप धारण कर लेती हैं, तो यही देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से गुरेज नहीं करती हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म आज यानी की 5 मई को ही सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है। बीते दिनों जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो इसे लेकर लोगों के जेहन में बेशुमार सवाल आए। किसी ने इसका विरोध किया, तो किसी ने समर्थन। विरोध करने वाले लोगों के पास अपने तर्क थे, तो समर्थन करने वालों के पास भी। लेकिन, बाद में य़ह मामला राजनीतिक हो गया, चूंकि इस फिल्म को लेकर कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ गई। चलिए, अब यह जान लेते हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या है, जिसकी वजह से कुछ लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

फिल्म में क्या दिखाया गया

दरअसल, इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आतंकी तंत्र द्वारा हिंदू युवतियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनसे इस्लाम कबूल करवाया जाता है और इसके बाद उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल करके उनके जेहन में भारत के खिलाफ नफरत का बीज बोया जाता और आगे चलकर यही बीज जब विशालकाल दऱख्त का रूप धारण कर लेती हैं, तो यही लोग देश विरोधी गुटों में शामिल हो जाते हैं। इस फिल्म में आतंकी परस्त तत्वों के काले कारनामों का खुलासा किया गया है, जिसका कुछ लोग धर्मनिरपेक्षता की आड़ लेकर विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, फिल्म के विरोध में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है, लेकिन हाथ में निराशा ही आई। वहीं, अब इस पर पीएम मोदी का भी रिएक्शन सामने आया है। आइए, आगे जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन पर आज कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कहा कि बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती।

ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा में है। कहते हैं कि दा केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह फिल्म में किसी एक राज्य की कहानी नहीं है, बल्कि पूरी आतंकी नीतियों का काला चिट्ठा है, जिसका इस फिल्म ने खुलासा कर दिया है।