newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: PM मोदी का आज केवड़िया दौरा, कमांडर कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित

Gujarat: खास बात ये है कि इस सम्मेलन में पहली बार जवान और जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य सम्मेलन केवड़िया में गुरुवार (4 मार्च) को शुरू हुआ था।

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के टॉप कमांडरों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां केवड़िया (Kevadia) में आयोजित कमांडर कॉन्फ्रेंस (Combined Commanders Conference) को संबोधित करेंगे। खास बात ये है कि इस सम्मेलन में पहली बार जवान और जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य सम्मेलन केवड़िया में गुरुवार (4 मार्च) को शुरू हुआ था।

इस सम्मेलन में सीओएएस जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल कदंबीर सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आईएएफ के मुख्य एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी शामिल होंगे।