newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengali New Year 2021: बंगाल चुनाव के बीच PM मोदी ने ‘पोइला बोइशाख’ दी बधाई, शेयर किया खास वीडियो

Bengali New Year 2021: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला नव वर्ष पोइला बोइशाख के अवसर पर देशवासियों को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आप सभी को नोबो बोरशो की शुभकामनाएं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अभी तक 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बांग्ला नव वर्ष पोइला बोइशाख (Poyla Boishakh) के अवसर पर देशवासियों को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आप सभी को नोबो बोरशो की शुभकामनाएं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में वैशाख का महीना काफी शुभ माना जाता है। इस महीने में सारे शुभ काम किए जाते हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। बंगाली गीत-संगीत से सजे इस वीडियो में राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक विरासत को दिखाते हुए मोदी सरकार बनने के बाद आर्थिक और व्यापक विकास का संकल्प दोहराया गया है। इसकी टैग लाइन दी गई है-‘एक नया साल और पश्चिम बंगाल की महान भूमि के लिए नई शुरुआत और प्रगति का संकल्प!’

प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर अपने ट्विटर हैंडल से शुभकामनाएं दी है। अमित शाह ने बांग्ली भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, आने वाले शुभ त्योहार पोयला बोइशाख के अवसर पर, मैं अपने सभी बंगाली दोस्तों को अपने प्यार और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यह नया साल सभी के जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लाए। नया साल मुबारक हो!