newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: दिवाली के पहले Covaxin को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, WHO ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, जानें क्या होगा भारतीयों को फायदा

Coronavirus: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन को हरी झंडी दी थी। इसकी जानकारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ’ फैरेल (Barry O’Farrell) ने ट्विटर के जरिए दी थी।

नई दिल्ली। दिवाली के पहले कोवैक्सिन (Covaxin) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत में बनी कोवैक्सिन को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब ये है कि अब भारत की कोवैक्सिन का टीका लगाने वाले यात्री बिना रोकटोक के किसी भी देश की यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक 31 दिसंबर 2020 को आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन को सूचीबद्ध किया है। बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक की वैक्सीन है। खास बात ये है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सिन को ऐसे वक्त में मंजूरी दी है जब हाल ही में G20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए मजबूती से पहल की थी, जिसके बाद ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी।

Covaxin

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को हरी झंडी दी थी। इसकी जानकारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ’ फैरेल (Barry O’Farrell) ने ट्विटर के जरिए दी थी। बता दें कि ब्रिटेन, सऊदी अरब समेत कई देशों के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी कोवाक्सिन लगाने वाले यात्री को अपने देश में आने की इजाजत दे दी है।

डब्लूएचओ की मंजूरी मिलने से क्या फायदा होगा 

डब्लूएचओ की मंजूरी मिलने के बाद अब भारतीय यात्री दुनिया के किसी भी देश में बिना किसी अवरोध के यात्रा कर  सकेंगे। अब  भारतीय यात्री को किसी पराए देश जाने पर क्वाराइंटिन नहीं रहना होगा। क्योंकि भारत में बनी वैक्सीन को डब्लूएचओ की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन से पहले दुनिया के कई देश भारत में बनी कोवैक्सीन को पहले ही मंजूरी प्रदान कर चुके थे। जिसमें मैक्सिको, नेपाल, ईरान, मॉरीशश, फिलीपींस, जिम्बाव्बे, ओमान जैसे देश भारतीय वैक्सीन को पहले ही मंजूरी प्रदान कर चुके थे, जिसके बाद कोवैक्सीन लगवा चुके इन देशों की यात्रा सहज ही यात्रा कर सकेंगे।