newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Mann Ki Baat: अपनी रचना को #ShirRamBhajan के साथ साझा करें, PM मोदी की रामभक्तों से अपील

PM Narendra Modi Mann Ki Baat in Hindi: पीएम मोदी ने कहा, कुछ गीतों और भजनों को मैंने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऐसा लगता है कला जगत अपनी अनूठी शैली में इस ऐतिहासिक क्षण का सहभागी बन रहा है। मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैशटैक के साथ शेयर करे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो ‘मन की बात’ में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, राम मंदिर को लेकर देश में उत्साह और उमंग है.. अयोध्या पर नए भजन बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने रामभक्तों से खास अपील भी की है। अपनी रचना को #ShirRamBhajan के साथ साझा करें। पीएम मोदी ने कहा, लोग अपनी भावना को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे है। बीते कुछ दिनों में श्रीराम और अयोध्या को लेकर कई सारे गीत, भजन बनाए गए। बहुत से लोग नई कविताएं भी लिख रहे है। इसमें बड़े-बड़े अनुभवी कलाकार भी हैं, वहीं उभरते साथियोंं ने भी मन को मोह लेने वाले भजन की रचना की है।

पीएम मोदी ने कहा, कुछ गीतों और भजनों को मैंने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऐसा लगता है कला जगत अपनी अनूठी शैली में इस ऐतिहासिक क्षण का सहभागी बन रहा है। मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैशटैक के साथ शेयर करे। मेरा आपसे अनुरोध है #ShirRamBhajan के साथ अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

पीएम मोदी ने 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। बता दें कि 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या दौर पर रहे। जहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इसका कार्यक्रम को भव्य बनने के लिए खास तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत विपक्ष के कई नेता और वीवीआईपी मेहमान मौजूद रहेंगे।