newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी जानना चाहते हैं आपके मन की बात, NAMO एप पर पूछा- राज्यों के चुनाव में किस मुद्दे पर देंगे वोट

PM Modi: 2014 में सत्ता संभालने के बाद पद्म सम्मान और भारत रत्न किसे दिया जाए, इसे लेकर भी उन्होंने आम लोगों से राय लेनी शुरू की थी और उसी आधार पर ये सम्मान देने शुरू किए थे। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त को लालकिले से जो भाषण वह देंगे, उसमें किस बारे में बात करनी चाहिए।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी हर महीने रेडियो और टीवी के जरिए मन की बात कार्यक्रम में अपनी राय रखते हैं। अब वह आपके मन की बात जानना चाहते हैं। मोदी जानना चाहते हैं कि अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां आप किस मुद्दे पर वोट देंगे। मोदी ने इसके लिए नमो एप का सहारा लिया है। इस एप में जाकर आप बता सकते हैं कि वोट देने के लिए आपका मुद्दा क्या होगा। इसमें तीन मुद्दे दिए गए हैं। पहला है कोरोना से निपटने के लिए सरकार की कोशिश, दूसरा है अयोध्या का राम मंदिर और तीसरा है जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किया जाना। इन तीन मुद्दों में से सभी या किसी एक को ध्यान में रखकर अगर आप वोट देने वाले हैं, तो पीएम मोदी के नमो एप पर अपने मन की बात उन्हें बता सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब मोदी ने आम जनता से उसके मन की बात पूछी है।

Man Ki Baat Pm Modi

2014 में सत्ता संभालने के बाद पद्म सम्मान और भारत रत्न किसे दिया जाए, इसे लेकर भी उन्होंने आम लोगों से राय लेनी शुरू की थी और उसी आधार पर ये सम्मान देने शुरू किए थे। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त को लालकिले से जो भाषण वह देंगे, उसमें किस बारे में बात करनी चाहिए। नमो एप के जरिए जनता के मन की बात जानने के मोदी के इस कदम से विपक्ष को भी जोर का झटका लगेगा।

पहला तो इस सर्वे के नतीजे बताएंगे कि मोदी और बीजेपी के प्रति लोगों का कितना भरोसा है और दूसरा ये कि विपक्ष लगातार आरोप लगाता है कि मोदी हर महीने अपने मन की बात तो सुनाते हैं, लेकिन जनता के मन की बात नहीं सुनते। इस आरोप को भी मोदी के इस कदम ने सिरे से खारिज कर दिया है।