newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress MLA Nirmala Sapre Joins BJP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आरोप लगाकर बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थामा

Congress MLA Nirmala Sapre Joins BJP: बीना से कांग्रेस विधायक चुनी गईं निर्मला सप्रे ने कहा कि वो भी आरक्षित श्रेणी से विधायक बनीं। जीतू पटवारी के बयान से ठेस लगी और इसी वजह से कांग्रेस छोड़कर महिलाओं का सम्मान करने वाली बीजेपी का दामन उन्होंने अब थामा है।

सागर। लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। पहले सूरत में उसके प्रत्याशी का परचा खारिज होने से बीजेपी ने निर्विरोध वो लोकसभा सीट जीत ली। फिर इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद पुरी से कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार के लिए पैसा न मिलने पर टिकट वापस कर दिया। अब मध्यप्रदेश में बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गईं। राहतगढ़ में सीएम मोहन यादव की जनसभा के दौरान निर्मला सप्रे ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का एलान किया।

निर्मला सप्रे बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने बीजेपी के 2 बार के विधायक महेश राय को हराया था। बीजेपी में जाने के बाद निर्मला सप्रे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जीतू पटवारी ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए गलत बात कही थी। निर्मला सप्रे ने कहा कि वो भी आरक्षित श्रेणी से कांग्रेस की विधायक बनीं। जीतू पटवारी के बयान से ठेस लगी और इसी वजह से कांग्रेस छोड़कर महिलाओं का सम्मान करने वाली बीजेपी का दामन उन्होंने अब थामा है।

निर्मला सप्रे ने कांग्रेस छोड़कर अचानक ही बीजेपी ज्वॉइन की है। उनके पार्टी में आने की खबर बीजेपी के नेताओं को भी नहीं थी। सीएम मोहन यादव की जनसभा में निर्मला ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब बीना विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय हो गया है। सागर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार ने निर्मला सप्रे के बीजेपी में जाने पर हैरत जताई है। मध्यप्रदेश में हाल के दिनों में कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को ऐसे में लगातार झटके लग रहे हैं।