newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament: ‘देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है’, पीएम मोदी ने विपक्षियों की लगाई क्लास

Parliament Session Live: मैं तो चाहता हूं कि कोई आलोचना करें, मैं तो आलचोना का स्वागत करता हूं।  पीएम मोदी  ने आगे अपने संबोधन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो  यात्रा सहित जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति का भी जिक्र किया। वहीं, प्रधानमंत्री लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था। अपने भाषण के दौरान पीएम ने बेहद ही शायराना अंदाज में विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस की क्लास लगाई थी। कहा था कि केंद्र सरकार की सफलताओं और जनता का सरकार के प्रति विश्वास को देखकर विपक्षी दल निराश हो चुके हैं। पीएम ने यह भी कहा था कि मैं तो एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमेशा से ही आलोचनाओं का पक्षधर रहा हूं, लेकिन पिछले 9 सालों में इन लोगों ने कोई आलोचना नहीं की है, सिर्फ निराधार आरोप लगाए हैं। मैं तो चाहता हूं कि कोई आलोचना करें, मैं तो आलचोना का स्वागत करता हूं।  पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सहित जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति का भी जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, प्रधानमंत्री ने लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। आइए, आपको हम आपको पीएम मोदी के भाषण के मुख्य बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पीएम मोदी का संबोधन खत्म 

कभी कटाक्ष तो कभी व्यंग तो कभी जोरदार हमले के साथ पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन खत्म कर दिया। बता दें कि जैसे ही पीएम मोदी अपना संबोधन देने खड़े हुए, तो विपक्षियों ने जोरदार हंगामा किया। कभी अदानी मोदी भाई-भाई, तो कभी  झूठा भाषण खत्म करो, तो कभी जेपीसी जांच की मांग जैसे नारों के साथ विपक्षियों का हंगामा जारी रहा, लेकिन प्रधानमंत्री ने विपक्षियों के हंगामे को नजरअंदाज करते हुए अपना संबोधन जारी रखा।

मैं कच्चा चिट्ठा खोलना चाहता हूं: PM मोदी

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि आज मैं पूरा काला चिट्ठा खोलना चाहता हूं। उन्होंने राज्यों के अधिकारों को घज्जियां उड़ा दीं। मैं कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहता हूं। वो लोग कौन थे, जिन्होंने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग किया? इस बीच पीएम मोदी ने केरल के राजनीतिक प्रसंग का जिक्र  किया। कहा कि वामपंथी सरकारों को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू पसंद नहीं करते थे, इसलिए उस सरकार को गिरा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में भी एमजीआर और करुणानिधि जैसे दिग्गजों की कई सरकारों को कांग्रेस ने गिरा दिया। एनजीआर की आत्मा देखती होगी,आप कहां खड़े हो।

संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में शरद पवार का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने अतीत के पन्नों को खोलते हुए कहा कि यह नौजवान नेता देश की सेवा करने के लिए निकले था, लेकिन इन लोगों ने उस नेता को भी अपने पाले में कर लिया। इन लोगों ने हमेशा ही अपने सरकार को बचाने के लिए दूसरों को सरकार को गिराया। पीएम मोदी ने कहा कि यह देश किसी की जागीर नहीं है। हमने मेजर ध्यान चंद्र के नाम पर खेल खत्न का नाम रख दिया। हमें गर्व हो रहा है। जो लोग आए दिन हमारे देश की सेना को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते। पीएम मोदी ने संसद में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर वो कौन लोग थे, जिन्होंने 375 का भी गलत उपयोग किया। पीएम मोदी ने गांधी परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने हमेशा ही अपनी सरकार को बचाने के लिए दूसरों की सरकार को गिराया है।

गांधी परिवार पर पीएम मोदी का जोरदार हमला 

पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर भी जोरदार हमला बोला। पीएम ने गांधी परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने से, वो तो बहुत ही महान व्यक्ति थे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार पर हैं। अगर किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम नहीं प्रयोग हुआ तो कुछ लोगों का खून गर्म हो जाता था, लेकिन मुझे यह नहीं समझ आता कि उनके पीढ़ी का कोई व्यक्ति को नेहरू सरनेम रखने में क्या आपत्ति है। और आप हमारा हिसाब मांगते हैं।

साइंस आगे बढ़ रहा है देश : PM मोदी

पीएम मोदी कहा कि आज की तारीख में हमारा देश प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ रहा है। डिजिटल की दुनिया में आज भारत लीडर बन चुका है। पहले भारत दूसरे देशों से मोबाइल लेता था, लेकिन आज हम दूसरों को मोबाइल दे रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब दवाइयां पहुंचाने का काम ड्रोन से हो रहा है, इसके लिए हमने पॉलिसी का बदलाव किया है। राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षियों पर निशाना साधा। कहा कि ये लोग विज्ञान विरोधी हैं। यह लोग भारतीय विज्ञान और वैज्ञानिकों का उपहास करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यूनिकॉर्न में भारत तीसरे स्थान पर आ चुका है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने स्पेस के क्षेत्र में प्राइवेट भागेदारी का सपना पूरा किया। मुझे खुशी है देश के नौजवान प्राइवेट सैटेलाइट छोड़ने का सपना देखते हैं, यह गर्व की बात है।

सेना में भी जा रही हैं बेटियां: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अब बेटियां अबला नहीं, बल्कि सबला बन चुकी हैं। आज की तारीख में बेटियां सेना में भी जा रही हैं। देश की सेवा कर रही हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बेटियां आज की तारीख में सियाचीन पर भी ड्यूटी पर तैनात हैं। बेटियों के लिए हमने सैनिक स्कूल खोले। पहले सैनिक स्कूल में बेटियों जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन हमने इस प्रवृत्ति को खत्म किया और आज की तारीख में बेटियां सैनिक स्कूल में भी पढ़ रही हैं।

बेटियों को आगे बढ़ाने की दिशा में कर रहे हैं काम: PM मोदी  

पीएम मोदी ने कहा कि हमने बेटियों के हित की दिशा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान भी चलाया। मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि देश में अब बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है। पहले शौचालय के अभाव में बेटियां स्कूल छोड़ दिया करती थी, लेकिन हमने सभी स्कूलों में बेटियों के लिए अलग से शौचालय बनावाएं। इसके साथ ही  बेटियों की शिक्षा जारी रही। इसके लिए सुकन्या योजना शुरू किया। इसके साथ ही बेटियां अपने लिए लोन ले सकें, उसके लिए हमने मुद्रा योजना शुरू किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन महिला सशक्तिकरण का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि 11 करोड़ शौचालय बनाकर मैंने मेरी माताओं-बहनों को इज्जतघर दिया है। हमारी सरकार माताओं के सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील है।

 पीएम मोदी ने किया किसानों का जिक्र 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विकास का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता था, लेकिन हमने इस प्रवृत्ति को खत्म कर दिया और आज की तारीख में किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले देश में छोटे किसानों की सुनने वाला कोई नहीं था। उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था, लेकिन हमने इस स्थिति को खत्म कर दिया और आज की तारीख में सभी किसानों को लाभ मिल रहा है।

हमने सभी का विकास सुनिश्चित किया: PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने सैचुरेशन के मॉडल पर काम किया है। सैचुरेशन में समाज के सभी वर्गों को विकास पहुंचाने की दिशा में काम किया है। इस स्थिति तुष्टिकरण को खत्म कर देता है।

आदिवासियों को किया उपेक्षित: पीएम मोदी  

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आदिवासियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था, लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों को कभी-भी तरजीह नहीं दी। हमेशा ही आदिवासियों को उपेक्षित किया है। उन्हें नकारा है। पूर्ववर्ती सरकार हमेशा ही अपने हित में काम करती रही। हालांकि, वाजपेयी सरकार ने आदिवासियों का विकास सुनिश्चित करने के लिए अलग से आदिवासी मंत्रालय गठित किया।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस को देश बार-बार नकार रहा है, लेकिन ये बात कांग्रेस को समझ नहीं आ रही है। हम एक ऐसा विकास मॉडल लेकर आ रहे हैं, जिसके तहत सभी का विकास सुनिश्चित हो सकें। लेकिन कांग्रेस लगातार हमारे खिलाफ साजिश रच रही है, लेकिन मैं एक बात कह देना चाहता हूं कि कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि हम पत्थर पर नहीं, बल्कि मक्खन पर लकीर खींचने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ऐसी कार्य संस्कृति को लेकर आ रहे हैं, जो मेरा-तेरा को मिटाने वाला रास्ता है

पीएम मोदी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों से भी सदन को परिचित कराया। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे। लेकिन आज देश की 34 करोड़ जनता के पास एलपीजी कनेक्शन है। पहले लोगों को एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए बेशुमार दुश्वारियों से जूझना पड़ता  था। उसे सांसद के पास जाना पड़ता था और उससे सिफारिश करनी होती है, लेकिन हमने इस व्यवस्था को खत्म किया है और यह निश्चिय किया कि सभी को एलपीजी कनेक्शन मिले। हालांकि, हमें इसके लिए मेहनत करनी पड़ी, लेकिन हमने आन जन के हित में इस मेहनत से अपने कदम पीछे नहीं खींचे।

सिर्फ वादा करने से काम नहीं होता है: PM मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी सरकार आती है, तो वो पहले जनता से वादा करती है कि वो सत्ता में आने के बाद क्या करेगी, लेकिन सिर्फ वादा भर कर देने से किसी भी देश का विकास नहीं हो जाता है, बल्कि उसे करने के लिए साफ नियत की जरूरत होती है, जिसका अभाव पूर्व की सरकार में था, लेकिन हमने केवल वादा करना ही नहीं सीखा, बल्कि उसे क्रियान्वित करने की दिशा में रूपरेखा को खींचकर उसे जीवंत करने की दिशा में भी काम किया है।

लटकाना, भटकाना इनकी कार्यशैली थी: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले इन लोगों को कार्यों को लटकाना, भटकाना इन लोगों की कार्यशैली बन गई थी। लेकिन अब हमने इस कार्यशैली को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके साथ ही हमने आधारिक संरचना के विकास की गति को तेज करने की दिशा में काम किया है। पहले जिन योजनाओं को बनाने में महीने लग जाते थे, उसे अब हम सप्ताहों में आगे बढ़ा दिए जाते हैं।

 इनका चिल्लाना स्वभाविक है :PM मोदी

पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं विपक्षियों की पीड़ा को समझ सकता हूं, क्योंकि हमारी सरकार ने सभी परियोजनाओं के लाभ को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में आ रही सभी बाधाओं को ध्वस्त किया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लटकाना अटकाना और भटकाना इन लोगों की कार्य संस्कृति रही है। लेकिन हमारी सरकार ने इस संस्कृति को सिरे से खारिज कर जनता तक लाभ पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

पीएम मोदी ने किया सरकार की उपलब्धियों का जिक्र 

राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले नौ साल में ही 48 करोड़ जनधन खाते खोले गए। 32 करोड़ बैंक खाते ग्रामीण और कस्बों में हुए हैं। यानी देश के गांव तक प्रगति की मिसाल को ले जाने का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा, खरगे जी शिकायत कर रहे थे, मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि कयाकट्टा में एक करोड़ 70 लाख जनधन बैंक खाते खुले हैं।

हर घर नल की योजना का किया जिक्र 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पानी की समस्याओं के समाधान के रास्ते तलाश रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कभी किसी एक घर में नल लगा दिया जाता था, तो लोग खुशी से फूले नहीं समाते थे, लेकिन आज हमारी सरकार ने हर घर नल अभियान की शुरुआत की और घर तक नल से जल पहुंचाना सुनिश्चित किया है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2014 में आकर जब मैंने चीजों को बारीकी से देखने का प्रयास किया, तो पता चला कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने, हो सकता है उनका इरादा मजबूत नींव बनाने का हो, लेकिन मैंने देखा उन्होंने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। जब वे गड्ढे खोद रहे थे, छह-छह दशक बर्बाद कर दिए थे। उस समय दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे, आगे बढ़ रहे थे।

स्थायी समाधान पर दे रहे हैं जोर : PM मोदी 

पीएम मोदी ने राज्यसभा में विपक्षियों को आईना दिखाते हुए कहा कि आज की तारीख में इन लोगों की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि इन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। इन लोगों के पास अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी समस्या का स्थायी निदान नहीं था। लेकिन हमारी सरकार लगातार हर समस्या का स्थायी समाधान की दिशा में जुटे हुए हैं। हम स्थायी समाधान पर जोर देते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हम लोगों हर छोटी प्रकार की समस्याओं का निदान कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने विपक्षियों पर कसा तंज 

राज्यसभा में पीएम मोदी ने विपक्षियों को आईना दिखाते हुए कहा कि कीचड़ जितना उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जिसके पास जो था, उसने वही दिया, तुम्हारे पास कीचड़ था, तुमने कीचड़ दिया, और मेरे पास गुलाब था, तो मैंंने गुलाब दिया।

पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्षियों का हंगामा 

राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्षी दल जोरदार हंगामा कर रहे हैं और मोदी-अदानी भाई-भाई के नारे लगा रहे हैं। हालांकि, राज्यसभा सभापति ने उन्हें विपक्षियों से ऐसा नहीं करने की अपील की है, लेकिन विपक्षी दलों की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अदानी मसले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर AAP और BRS सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अदानी का जिक्र नहीं किया।

उधर, लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण से कुछ अंशों को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच भी गहमागहमी देखने को मिल रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम नियमों का अध्ययन कर रहे हैं कि भाषण में से किन शब्दों को हटा सकते हैं। हमने तीन पेज का जवाब दिया है। शायद वे इससे संतुष्ट होंगे।